बग ढूंढने पर मिले 22 लाख, भारतीय डेवलपर का कमाल
एक भारतीय डेवलपर और बग बाउंटी हंटर को फेसबुक ग्रुप की तरफ से एक बग खोजने के लिए लगभग 22 लाख रुपए का इनाम दिया गया है। यह बग था कि कोई भी किसी यूजर को बिना फॉलो करे उसके प्राइवेट अकाउंट की पोस्ट देख सकता है।
फरताडे ने बताया कि बग के जरिए हमलावर या साइबर जासूसी के इरादे से कुछ यूजर्स के चुनिंदा पोस्ट को टारगेट किया सकता था और उक्त प्राइवेट अकाउंट को फॉलो किए बिना भी उसका एक्सेस लिया जा सकता था।
बग अनिवार्य रूप से किसी को भी पोस्ट की मीडिया ID को एक्सेस करने दे सकता है, जो कि इंस्टाग्राम पर किए गए किसी भी पोस्ट के लिए एक पहचानकर्ता है और फिर इसका इस्तेमाल पोस्ट और निजी लोगों के लिए लीगल लिंक को दोबारा बना सकता है।
डेवलपर मयूर फरताडे ने एक पोस्ट के जरिए इस बग का खुलासा किया। इससे इंस्टा के प्राइवेसी ऑप्शन को लेकर बड़ा सवाल खड़ा होता है।
इसके जरिए कोई भी किसी की निजी जानकारी या पोस्ट को चोरी करस उत्पीड़न जैस गुनाह कर सकता है। इस बग की जानकारी इंस्टाग्राम को 15 अप्रैल, 2021 को दी गई थी और अब कंपनी द्वारा इसे ठीक कर लिया गया है।