शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. nokia 110 4g and nokia 105 4g feature phone launch know price and specifications
Written By
Last Updated : बुधवार, 16 जून 2021 (18:07 IST)

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स

Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फीचर फोन लॉन्च, कम कीमत में मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स - nokia 110 4g and nokia 105 4g feature phone launch know price and specifications
नोकिया ने अपने दो फीचर फोन्स को 4G टेक्नोलॉजी के साथ एक बार फिर बाजार में लांच किया है। कंपनी ने Nokia 110 4G और Nokia 105 4G को लॉन्च कर दिया है। सिंगल सिम और डुअल सिम दोनों ही वेरिएंट में पेश किया है। दोनों फोन को कंपनी ने साल 2019 में लॉन्च किया था। अब इन्हें एक फिर 4G LTE सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। 
नोकिया ने अभी तक इन फोन्स की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है। टेक वेबसाइट्‍स के मुताबिक Nokia 110 4G की कीमत 39.90 यूरो यानी करीब 3600 रुपए और Nokia 105 4G की कीमत 34.90 यूरो यानी करीब 3100 रुपए हो सकती है। Nokia 110 4G फीचर फोन ब्लैक, येलो और एक्वा रंगों में मिलेंगे है, वहीं Nokia 105 4G फोन ब्लैक, ब्लू और रेड कलर्स ऑप्शंस में अवेलेबल है।
 
फीचर्स की बात करें तो Nokia 110 4G और Nokia 105 4G में 1.8-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन  120x160 पिक्सल है। इनमें म्यूजिक सपोर्ट के साथ FM रेडियो भी दिया गया है। इनमें 32 GB तक मेमोरी बढ़ा सकते हैं। नोकिया के इन दोनों फोन्स में एलईडी फ्लैश दिया गया है जो टॉर्च का काम करती है। इनमें 1020 mAh की बैटरी दी गई है जो कई दिन तक आपका काम चला सकती है।
 
इनमें VGA कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन में 3.5mm हेडफोन जैक भी लगा है। यह KaiOS पर काम नहीं करते हैं यानी कि यह रेग्यूलर फीचर फोन सॉफ्टवेयर के साथ आते हैं. इनमें Readout Assist फीचर भी दिया गया है, जो कि किसी भी टेक्सट या मेन्यू को पढ़कर सुनाएगा।
ये भी पढ़ें
आंध्रप्रदेश में पुलिस के साथ मुठभेड़, 6 माओवादी ढेर