गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Idea free internet Plans
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (18:50 IST)

आइडिया का 'नया आइडिया', दे रहा फ्री इंटरनेट

आइडिया का 'नया आइडिया', दे रहा फ्री इंटरनेट - Idea free internet Plans
देश में दूरसंचार क्रांति के बीच विभिन्न कंपनियों में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए आए दिन एक नया प्लान पेश किया जा रहा है। इन कंपनियों में एक अंधी होड़ मची हुई है कि किस तरह अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाई जाए। सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को मिल रहा है, जो अब तक किसी भी प्लान के लिए मोटी रकम चुकाते थे। इसमें कोई शक नहीं कि रिलायंस जियो के फ्री वेलकम ऑफर के बाद टेलीकॉम कंपनियों में यूजर्स को लुभाने के लिए मच गई है। आइडिया ने भी अपने यूजर्स को लुभाने के धमाकेदार ऑफर पेश किया है। आइडिया के इस नए प्लान के तहत यूजर्स को फ्री इंटरनेट मिलेगा।
 
आइडिया के इस नए प्लान में 4जी हैंडसेट इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अतिरिक्त डेटा भी दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने नए 4जी हैंडसेट पर 12 महीने के लिए मुफ्त डेटा की सुविधा भी दी है। रिलायंस जियो ने ग्राहकों में इतनी ज़बरदस्त पकड़ बना ली है कि बाकी कंपनियों को प्रतियोगिता में बने रहने के लिए इस तरह के नए ऑफर लाने पड़ रहे हैं। 
 
जानिए क्या है आइडिया का नया ऑफर : आइडिया ने अपने नए ऑफर में वर्तमान प्रीपेड 4जी ग्राहकों को 348 रुपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस के साथ 1 जीबी की फ्री डेटा दिया है, वहीं नए 4जी हैंडसेट पर इस कीमत का रिचार्ज करने पर आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस के साथ 4 जीबी डेटा मिलेगा, यानी 3 जीबी इंटरनेट डेटा अतिरिक्त। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।
ये भी पढ़ें
दर्दनाक हादसा! नर्मदा में नहाने गए 2 लोगों की मौत