सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में नर्मदा नदी में नहाने गए दो लोगों की डूबने से मौत हो गई।
रेहटी पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को आंवली घाट पर नहाने गए दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। दोनों अपने परिजन के साथ नर्मदा स्नान के लिए आए थे।
किशोरी की पहचान आष्टा तहसील के ग्राम सेवदा निवासी रंजना (17) और मेहतवाड़ा निवासी धर्मेंद्र (12) के रूप में हुई है। दोनों के शव नदी से निकाल लिए गए हैं। (वार्ता)