गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. how to use WhatsApp Double Tap Reaction Feature
Last Updated : सोमवार, 29 जुलाई 2024 (19:43 IST)

WhatsApp : देर तक दबाने की परेशानी से मिलेगी मुक्ति, ये फीचर बदल देगा चैटिंग का अंदाज

WhatsApp  : देर तक दबाने की परेशानी से मिलेगी मुक्ति, ये फीचर बदल देगा चैटिंग का अंदाज - how to use WhatsApp Double Tap Reaction Feature
WhatsApp Double Tap Reaction Feature  : व्हाट्‍सएप (WhatsApp)  पर जल्द ही एक नया फीचर आ सकता है। इससे आप किसी मैसेज पर बहुत जल्दी रिएक्ट कर पाएंगे। अभी तक अगर आपको किसी मैसेज पर रिएक्ट करना होता था तो आपको उस मैसेज को दबाकर रखना पड़ता था और फिर रिएक्शन चुनना पड़ता था। अब यह प्रोसेस आसान होने वाला है। अब आप सिर्फ दो बार मैसेज पर टैप करके रिएक्ट कर सकेंगे। यह नया फीचर व्हाट्सएप पर आपके चैटिंग के अंदाज को बदलकर रख देगा। 
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर की मदद से यूजर्स को मैसेज पर डबल टैप करके रिएक्ट करने की सुविधा मिलेगी। फीचर में सबसे पहले एक दिल वाला इमोजी दिखाई देगा। रिएक्ट करने के लिए इस दिल वाले इमोजी का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर दूसरे इमोजी चुन सकते हैं। अभी यह फीचर व्हाट्सएप के बीटा वर्जन में ही मौजूद है। यानी कि जिन लोगों के पास व्हाट्सएप का बीटा वर्जन है, वही इस फीचर का प्रयोग कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
Coaching Center Incident : हादसे को लेकर MCD पर लगा यह आरोप, दिल्ली पुलिस ने नालों की सफाई का मांगा ब्योरा