• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Cabinet approves extension of Digital India project with outlay of ₹14,903 crore
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 16 अगस्त 2023 (18:32 IST)

Digital India प्रोजेक्ट के विस्तार को सरकार की मंजूरी, 14,903 करोड़ रुपए का आवंटन

Digital India प्रोजेक्ट के विस्तार को सरकार की मंजूरी, 14,903 करोड़ रुपए का आवंटन - Cabinet approves extension of Digital India project with outlay of ₹14,903 crore
CabinetDecisions : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 14,903 करोड़ रुपए के व्यय के साथ डिजिटल इंडिया परियोजना के विस्तार को मंजूरी दे दी। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के विस्तार को मंजूरी दी गयी। इस पर 14,903 करोड़ रुपए का व्यय होगा।
 
मंत्री ने कहा कि डिजिटल इंडिया विस्तार के तहत इसके अंतर्गत पूर्व में किये गये कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि परियोजना के तहत 5.25 लाख आईटी पेशेवरों को नई प्रौद्योगिकी के हिसाब से फिर से हुनरमंद बनाया जाए। साथ 2.65 लाख लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रशिक्षित किया जाएगा।
 
विस्तारित डिजिटल इंडिया परियोजना के तहत, राष्ट्रीय सुपरकंप्यूटिंग मिशन (एनसीएम) के तहत 9 और सुपर कंप्यूटर जोड़े जाएंगे।
 
मंत्री ने कहा कि एनसीएम के तहत 18 सुपर कंप्यूटर पहले ही स्थापित किए जा चुके हैं। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Mahindra Thar.E : गदर मचाने आ रहा है महिन्द्रा थार का इलेक्ट्रिक वर्जन, जिम्नी के उड़े होश, देखें Video