शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. apple iphone 12 event updates
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (00:59 IST)

Apple iPhone 12 सीरीज : दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन iPhone 12 Mini हुआ लांच

Apple iPhone 12 सीरीज : दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन iPhone 12 Mini हुआ लांच - apple  iphone 12  event updates
लंबे इंतजार के बाद Apple ने आईफोन 12 सीरीज को लांच किया। Apple हेडक्वार्टर में हुए 'हाय स्पीड' वर्चुअल इवेंट में iPhone 12,  iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max लॉन्च किए गए। स्मार्ट होम पॉड स्पीकर भी इवेंट में लांच किया गया। Apple के मुताबिक iPhone 12 Mini दुनिया का सबसे पतला और हल्का 5G स्मार्टफोन भी है।

12:08 AM, 14th Oct
iPhone 12 PRO Max भी हुआ लांच
स्मार्टफोन 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ आया है। एप्पल iPhone 12 सीरीज के चारों फोन लॉन्च कर दिए हैं।

11:56 PM, 13th Oct
APPle ने iPhone 12 pro को किया लांच
6.5 इंच की डिस्प्ले, स्टेनलेस स्टील और ग्लास की बॉडी, ट्रिपल रियर कैमरा, सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस जैसे फीचर्स। स्मार्टफोन को आईपी 68 रेटिंग मिली है यानी यह फोन 6 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।

11:51 PM, 13th Oct
आईफोन 12 की कीमत 799 डॉलर होगी और आईफोन 12 मिनी की कीमत 699 डॉलर होगी। 

11:47 PM, 13th Oct
एप्पल ने iPhone 12 मिनी को भी इवेंट में लॉन्च किया। 5.4 इंच की डिस्प्ले वाले इस फोन में आईफोन 12 के सभी फीचर्स होंगे। ऐप्पल ने इसे दुनिया का सबसे पतला और छोटा 5जी स्मार्टफोन बताया।

11:22 PM, 13th Oct
मैगसेफ टेक्नोलॉजी : आईफोन 12 में मैगसेफ टेक्नोलॉजी दी गई है। आईफोन 12 और एपल वॉच चार्ज एक ही चार्जर से चार्ज की जा सकेगी।

11:22 PM, 13th Oct
कैमरे में मिलेंगे ये फीचर्स : कैमरे के साथ अल्ट्रा वाइड मोड, नाइट मोड के फीचर्स। आईफोन 12 के सभी मॉडल में नाइट मोड मिलेगा। नाइट मोड भी टाइम लैप्स मिलेगा। iPhone 12 के साथ 50 वॉट तक की वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

11:18 PM, 13th Oct
ये हैं फीचर्स : iPhone 12 कलर वेरियंट में लॉन्च हुआ है। iPhone 12 की डिस्प्ले के साथ मिलेगा एचडीआर 10 का सपोर्ट। वायरलेस चार्जिंग और डुअल सिम का सपोर्ट। फोन में दूसरा सिम ई-सिम होगा। ए-14 बायोनिक प्रोसेसर iPhone 12 के साथ मिलेगा।

11:04 PM, 13th Oct
iPhone 12 हुआ लांच। टिम कुक ने आईफोन 12 का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन बताया। आईफोन 12 के साथ 5जी का सपोर्ट मिलेगा। आईफोन के 5जी की स्पीड 4जीबीपीएस स्पीड होगी।

11:03 PM, 13th Oct
टिम कुक ने लॉन्च किया होम पॉड मिनी स्मार्ट स्पीकर। होम पॉड मिनी की बॉडी फैब्रिक की है। मजबूत सिक्योरिटी का दावा किया गया। स्पीकर के पास आईफोन ले जाते ही कनेक्ट हो जाएगा। एपल सिरी का मिलेगा सपोर्ट। यह स्पीकर आपके आईफोन को भी खोजने में सक्षम है। इसकी कीमत 99 डॉलर्स है और इसकी बिक्री 5 नवंबर से होगी।

10:58 PM, 13th Oct
परंपरा के मुताबिक Apple पार्क दिखाने के साथ ही लाइव इवेंट शुरू हुआ। इसके बाद Tim Cook स्टेज पर आए और उन्होंने पिछले एप्पल इवेंट की यादें शेयर कीं।
ये भी पढ़ें
IMF का अनुमान, 2020 में भारतीय अर्थव्यवस्था में होगी 10.3% की गिरावट, 2021 में चीन को छोड़ देगी पीछे