गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Apple, Apple fined,
Written By
Last Updated :न्यूयॉर्क , गुरुवार, 26 फ़रवरी 2015 (15:13 IST)

एप्पल पर लगा करोड़ों का जुर्माना

एप्पल पर लगा करोड़ों का जुर्माना - Apple, Apple fined,
न्यूयॉर्क। दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल पर पेटेंट तोड़ने के मामले में 533 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगा है। एप्पल को टेक्सास की स्मार्टफ्लैश के तीन पेटेंट तोड़ने का दोषी पाया गया है। तीनों आईट्यून्स से जुड़े हैं।

स्मार्टफ्लैश का दावा है कि आईट्यून्स से डाउनलोड गेम और गाने स्टोर करने के लिए एप्पल जिस डेटा मैनेजमेंट और स्टोरेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, वह उसकी है। एप्पल ने इसके इस्तेमाल की इजाजत नहीं ली है। स्मार्टफ्लैश पेटेंट लाइसेंसिंग कंपनी है।

आठ घंटे की बहस के बाद ज्यूरी ने माना कि एप्पल ने ऐसा जानबूझकर किया। स्मार्टफ्लैश ने 5,282 करोड़ रुपए का दावा ठोका था। एप्पल ने जुर्माना भरने से मना कर दिया है। वह फैसले के खिलाफ अपील करेगी। केस 2013 से चल रहा है। एप्पल का दावा है कि स्मार्टफ्लैश ने पहले दावा क्यों नहीं ठोका? वह पेटेंट की मालिक नहीं है। दूसरा, वह रॉयल्टी भी वह बहुत ज्यादा मांग रही है। (एजेंसियां)