मोदी सरकार ने सरकारी कामों कागजों कार्यों को खत्म करने के लिए डिजिटलीकरण पर जोर दिया है। पहले जहां किसी भी सरकारी कामों के लिए कई कागजों की खानापूर्ति करनी होती है, वहीं कई काम अब आसानी से किए जा सकते हैं। मोदी सरकार ने इसी दिशा में कदम बढ़ाने के लिए उमंग एप को लांच किया है।
इस एप पर अलग-अलग सरकारी विभागों की 100 से ज्यादा सर्विस मिलेगी। इस एप को नेशनल गवर्नेंस डिविजन ने इलेक्ट्रॉनिक्स और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय के साथ मिलकर तैयार किया है। ई- गवर्नेंस में इस एप में टैक्स भरने, एलपीजी सिलेंडर बुक करने और पीएफ अकाउंट के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
आइए हम आपको बताते हैं कैसे करें उमंग एप का प्रयोग
- इस एप का पूरा नाम Unified Mobile Application for New-age Governance है।
- इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इसे अपने मोबाइल में इंस्टाल करना होगा।
- गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Umang टाइप करें।
- अब इसे इंस्टाल करें। इस एप को ओपन करें और अपनी भाषा चुनें।
- इसके बाद टर्म्स एंड कंडिशन पेज खुलेगा, जिसे आपको एक्सेप्ट करना होगा।
- इसमें आपको I Agree to all terms and conditions पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना एक MPIN यानी Mobile Pin बनाना है। इससे आप लॉगइन कर पाएंगे।
- इसमें आपको Security Questions भी डालना होंगे जो आपके एप को सुरक्षित रखेंगे।
- आधार कार्ड नंबर भी इसमें पूछा जाएगा, आप चाहें तो इसे बाद में भर सकते हैं।
- अब आपको अपना Profile Details भरना पड़ेगा। इसके बाद आपका अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
- आपको एक बार अपना ईमेल वेरीफाई करना है। उसके अपने डाले गए ई-मेल को लॉगिन करें। ईमेल वेरीफाई के लिंक को क्लिक करके अपना ईमेल वेरीफाई करने के बाद आपका उमंग एप एक्टिव हो जाएगा। अब इस एप पर आप सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।