सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. EPFO Employee Provident Fund
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 मार्च 2018 (08:47 IST)

इस एप से आसानी से पता कर सकेंगे अपने ईपीएफ का बैलेंस

इस एप से आसानी से पता कर सकेंगे अपने ईपीएफ का बैलेंस - EPFO Employee Provident Fund
नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने हितग्राहियों को नई सुविधा उपलब्ध कराई है। ईपीएफो के अनुसार पीएफ का बैलेंस एवं इसमें आखिरी योगदान की जानकारी के लिए मिस्ड कॉल और एसएमएस सेवा अब उमंग मोबाइल एप पर भी उपलब्ध है।

ईपीएफओ ने एक बयान में कहा कि सार्वभौमिक खाता संख्या वाले सदस्य अपने पीएफ का बैलेंस तथा उसमें आखिरी योगदान की जानकारी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजकर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 7738299899 पर ईपीएफओएचओ यूएएन लिखकर भेजना होगा।

यह सुविधा अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, गुजराती, मराठी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है।  अंग्रेजी को छोड़ किसी अन्य भाषा में जानकारी पाने के लिए ईपीएफओएचओ यूएएन के बाद इच्छित भाषा के नाम का शुरुआती तीन अक्षर लिखना होगा। यूएएन पोर्टल पर पंजीकृत सदस्य अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करके भी जानकारी पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
जोधपुर में हिलेरी क्लिंटन के हाथ में मोच