वोडाफोन 50 लाख युवाओं को देगा यह सौगात
मुंबई। दूरसंचार सेवाप्रदाता कंपनी वोडाफोन ने भविष्य की नौकरियों के लिए एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम पेश किया है। इसके तहत कंपनी 2022 तक भारत में 50 लाख और दुनिया के 18 देशों में कुल एक करोड़ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देगी।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस कार्यक्रम का नाम ‘फ्यूचर जॉब फाइंडर’रखा गया है। यह युवाओं के लिए सुलभ होगा और उन्हें अपने कौशल की पहचान कर डिजिटल नौकरियों और प्रशिक्षण से जुड़ने में मदद करेगा। इस मौके पर कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद ने कहा कि दुनिया में भारत ऐसा देश है जिसके पास सबसे ज़्यादा युवा आबादी है।
हम सभी सरकार के डिजिटल इंडिया दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसके लिए डिजिटल कौशल को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। समय के साथ हर कार्यस्थल डिजिटल हो रहा है, और डिजिटल अर्थव्यवस्था के संदर्भ में विशेषज्ञ तकनीकी कौशल की मांग बढ़ रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम देशभर के 50 लाख युवाओं को नई दुनिया की नयी नौकरियों के लिए तैयार करेंगे। (भाषा)