गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bangladeshi youth, Plane travel
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 मार्च 2018 (19:51 IST)

विमान में बांग्लादेशी ने उतारे कपड़े...

विमान में बांग्लादेशी ने उतारे कपड़े... - Bangladeshi youth, Plane travel
कुआलालंपुर। बांग्लादेश के एक यात्री ने मलेशिया से उड़ान भरने वाले एक विमान में कथित तौर पर कपड़े उतार दिए और एक स्टीवर्ड पर हमला कर दिया। एयरलाइन ने सोमवार को बताया कि उस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।


स्थानीय मीडिया के मुताबिक, मालिंडो एयर के विमान ने शनिवार को कुआलालंपुर से उड़ान भरी थी। इसमें सवार 20 वर्षीय युवक ने अपने कपड़े उतार दिए और लैपटॉप पर पॉर्न सामग्री देखने लगा। न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स की अखबार के मुताबिक, युवक मलेशिया यूनिवसिर्टी का छात्र है।

केबिन क्रू के अनुरोध पर उसने कपड़े तो पहन लिए, लेकिन महिला क्रू सदस्यों को गले लगाने की कोशिश करने लगा। नकारे जाने पर वह आक्रामक हो गया और उसने स्टीवर्ड पर हमला कर दिया। इसके बाद केबिन क्रू सदस्यों और यात्रियों ने उसके हाथ बांध दिए।

इस बात का पता नहीं चल सका है कि वह इस तरह का बर्ताव क्यों कर रहा था। एयरलाइन ने बयान जारी किया है, जिसमें कहा है कि ढाका जाने वाले विमान में ‘गड़बड़ी फैलाने वाले यात्री’ को बांध दिया गया और फिर गिरफ्तार कर लिया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सद्दाम युग के अधिकारियों की संपत्ति होगी जब्त...