गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. virat kohli got angry after dismissal, argued with umpire kkr vs rcb
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 21 अप्रैल 2024 (21:57 IST)

RCB vs KKR मैच में अंपायर से भिड़े विराट कोहली, गुस्से से था चेहरा लाल

RCB vs KKR मैच में अंपायर से भिड़े विराट कोहली, गुस्से से था चेहरा लाल - virat kohli got angry after dismissal, argued with umpire kkr vs rcb
Virat Kohli angry news RCB vs KKR : RCB फैन्स को एक और झटका लगा है Kolkata Knight Riders के खिलाफ वे बस 1 रन से हार गए, इस IPL में यही 8 मैचों में उनकी 7वीं हार थी लेकिन इस मैच में एक ऐसा दृश्य देखने मिला जो इस वक्त सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है.
 
विराट कोहली एक विवादास्पद आउट के बाद गुस्से में थे और बल्लेबाज ने रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 मैच के दौरान ऑन-फील्ड अंपायरों को अपनी नाराजगी जताई। आरसीबी की पारी के तीसरे ओवर के दौरान, हर्षित राणा ने धीमी फुलटॉस गेंद फेंकी और कोहली ने गेंदबाज को सीधा कैच दे दिया। हालाँकि, कोहली आश्वस्त थे कि गेंद उनकी कमर से ऊपर थी.

 इसके बाद मैदानी अंपायर ने विराट को आउट करार दिया, कोहली अंपायर के इस फैसले से काफी नाराज दिखे क्योंकि उन्हें लगा था कि गेंद की हाइट उनके कमर से उपर थी,उन्होंने तुरंत डीआरएस लिया, TV Umpire ने भी उन्हें आउट करार दिया इसके बाद विराट हैरान हुए और गुस्सा होकर अंपायर से बहस करने लगे जिसका वीडियो वायरल हुआ, विराट ने गुस्सा होकर ही मैदान छोड़ा.