गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad humbles Chennai Super Kings by 6 wickets
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (23:07 IST)

IPL 2024 में 6 विकेटों से हैदराबाद ने चेन्नई से जीता एकतरफा मैच

IPL 2024 में 6 विकेटों से हैदराबाद ने चेन्नई से जीता एकतरफा मैच - Sunrisers Hyderabad humbles Chennai Super Kings by 6 wickets
IPL 2024 SRH vs CSK सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेटों से मात दे दी। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी खासी धीमी रही। टीम 6 विकेटों के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी। वहीं इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 गेदें शेष रहते हुए यह मैच जीत लिया।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से किसी भी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जड़ा। शिवम दुबे ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। वहीं हैदराबाद की ओर से एडन मार्करम ने 50 रन बनाए। यह सनराइजर्स हैदराबाद की 4 मैचों में दूसरी जीत तो चेन्नई सुपर किंग्स की दूसरी हार है।
एडन मारक्रम 50 रन और अभिषेक शर्मा 37 रनों की तूफानी पारी की बदौलत पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट हरा दिया है।

हैदराबाद की ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 2.4 ओवर में 46 जोड़ डाले। अभिषेक शर्मा ने 12 गेंदों में तीन चौके और चार छक्कों लगाते हुए 37 रन बनाये। उन्हें चाहर ने जडेजा के हाथों कैच आउट कराया।

अभिषेक ने मुकेश के एक ही ओवर में 27 रन ठोके डाले। 10वें ओवर में ट्रैविस हेड 31 रन के रूप में हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा। 14वें ओवर में एडन मारक्रम मोईन अली ने पगबाधा आउट कर दिया। उन्होंने 36 गेंदों में चार चौकों और एक छक्का लगाते हुए 50 रन बनाये। शाहबाज अहमद 18 रन को भी मोईन अली ने पगबाधा आउट किया। हाइनरिक क्लासन 10 रन और नितीश कुमार रेड्डी 14 रन बनाकर नाबाद रहे। नितीश कुमार रेड्डी ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर हैदराबाद को छह विकेट से जीत दिलाई।

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मोईन अली दो विकेट लिये। दीपक चाहर और महीश थीक्षणा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले शिवम दुबे की 45 रनों और अजिंक्य रहाणे की 35 रनों की पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया था।
आज सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र 12 रन का विकेट गवां दिया। इसके बाद आठवें ओवर में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाये। शिवम दुबे ने 24 गेदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए 45 रन ठोके डाले। डैरिल मिचेल 13 रन बनाकर आउट हुये। रवींद्र जाडेजा 31 रन और महेन्द्र सिंह धोनी एक रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया।हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन , पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें
अभिषेक शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर मुकेश चौधरी के 1 ओवर में बनाए 27 रन (Video)