मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Ajinkya Rahane trolled for a crawling innings as CSK posts below par score against SRH
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 5 अप्रैल 2024 (21:28 IST)

रहाणे ने डुबाया तो शिवम ने बचाया, CSK का एक भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया 50

चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 166 रनों का लक्ष्य

रहाणे ने डुबाया तो शिवम ने बचाया, CSK का एक भी बल्लेबाज नहीं लगा पाया 50 - Ajinkya Rahane trolled for a crawling innings as CSK posts below par score against SRH
IPL 2024 SRH vs CSK शिवम दुबे की 45 रनों और अजिंक्य रहाणे की 35 रनों की पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 166 रनों का लक्ष्य दिया है।

आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत खराब रही और उसने चौथे ओवर में सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र 12 रन का विकेट गवां दिया। इसके बाद आठवें ओवर में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाये। हालांकि उनकी धीमी पारी के कारण उनको काफी ट्रोल किया गया।

शिवम दुबे ने 24 गेदों में दो चौके और चार छक्के लगाते हुए 45 रन ठोके डाले। डैरिल मिचेल 13 रन बनाकर आउट हुये। रवींद्र जाडेजा 31 रन और महेन्द्र सिंह धोनी एक रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया।

हैदराबाद की ओर से भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन , पैट कमिंस, शाहबाज अहमद और जयदेव उनादकट को एक-एक विकेट मिला।
ये भी पढ़ें
SRH vs CSK मैच में शोर के बराबर प्रदर्शन नहीं कर पाए माही, 2 गेंदों में बनाए सिर्फ 1 रन (Video)