• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Shubhman Gill smashes the highest score of this IPL season so far
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (21:45 IST)

IPL 2024 में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर बनाया शुभमन गिल ने, 48 गेंदो में जड़े 89 रन

गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को दिया 200 रनों का लक्ष्य

Shubhman Gill
IPL 2024 GT vs PBKS शुभमन गिल नाबाद 89 रनों की कप्तान पारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने गुरुवार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें मैच पंजाब किंग्स को जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य दिया।शुभमन गिल का यह स्कोर इस आईपीएल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले कल कोलकाता के सुनील नरेन ने 85 रन जड़े थे।

आज यहां नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा 11 रन का विकेट गवां दिया। इसके बाद केन विलियमसन 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। साई सुदर्शन ने 19 गेंदों में छह चौकों की मदद से 33 रन बनाये।
Kane Williamson
विजय शंकर आठ रन बनाकर आउट हुये। शुभमन गिल ने 48 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 89 रनों की पारी खेली। वहीं राहुल तेवतिया आठ गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाकर 23 रन बनाकर नाबाद रहे।

गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 199 रन का स्कोर खड़ा किया।पंजाब किंग्स की ओर से कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिये। हरप्रीत बराड़ और हर्षल पटेल ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।
ये भी पढ़ें
IPL 2024 में पहली बार हुए 200 रन चेस, 3 विकेटों से पंजाब ने गुजरात को हराया