सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Indian premiere league clocks 35 crore viewers in the first 10 days
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (17:34 IST)

IPL 2024 के पहले 10 दिनों में TV पर रिकॉर्ड 35 करोड़ दर्शकों ने देखा टूर्नामेंट

पहले दस मैचों में आईपीएल की रिकॉर्ड दर्शक संख्या

IPL 2024 के पहले 10 दिनों में TV पर रिकॉर्ड 35 करोड़ दर्शकों ने देखा टूर्नामेंट - Indian premiere league clocks 35 crore viewers in the first 10 days
IPL 2024 इंडियन प्रीमियर लीग के पहले दस मैचों को 35 करोड़ दर्शकों ने देखा जो टूर्नामेंट के किसी भी सत्र से अधिक है जिसमें कोरोना महामारी के दौरान खेले गए सत्र भी शामिल हैं।डिजनी स्टार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार टूर्नामेंट का कुल ‘वॉचटाइम’ 8028 करोड़ मिनट रहा जो पिछले साल से बीस फीसदी अधिक है।

डिजनी स्टार (स्पोटर्स) के प्रमुख संजोग गुप्ता ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ टाटा आईपीएल 2024 की रिकॉर्ड व्यूअरशिप से हम आहलादित हैं। हमने दर्शकों को केंद्र में रखकर कई पहल की जिससे दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ।’’डिजनी स्टार आईपीएल का 10 भाषाओं में प्रसारण कर रहा है जिसमें मूक, बधिरों और दृष्टिबाधित प्रशंसकों के लिये स्पेशल फीड भी शामिल है।

इससे पहले IPL के 17वें सत्र के पहले दिन उद्घाटन समारोह और Chennai Super Kings (CSK) तथा Royal Challengers Bengaluru (RCB) के बीच मैच को रिकॉर्ड 16 करोड़ 80 लाख दर्शकों ने देखा। मेजबान प्रसारक ने यह जानकारी दी।
Indian Premier League के आधिकारिक प्रसारक Disney Star ने कहा कि पहले दिन के खेल का ‘वाचटाइम’ (देखने का समय ) 1276 करोड़ मिनट रहा जो किसी भी सत्र में पहले दिन का रिकॉर्ड है।
 
आईपीएल के 17वें सत्र में पहले दिन डिजनी स्टार नेटवर्क पर छह करोड़ से अधिक दर्शकों ने प्रसारण देखा।कंपनी ने कहा ,‘‘ डिजनी स्टार ने आईपीएल 2023 के पहले दिन 870 करोड़ मिनट रिकॉर्ड किए थे। पिछले सत्र की तुलना में वाचटाइम में 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।’’गत चैम्पियन CSK ने पहले मैच में RCB को छह विकेट से हराया था।

ये भी पढ़ें
AIFF ने कथित उत्पीड़न मामले में जांच खत्म की