शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Sam Curran feels content with the bowlers day out against Rajasthan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 मई 2024 (19:29 IST)

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी

हमने मिलकर अच्छी गेंदबाजी की : सैम करन

गेंद और बल्ले के साथ सैम बहादुर निभा रहे हैं पंजाब की कप्तानी भी - Sam Curran feels content with the bowlers day out against Rajasthan
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में राजस्थान रॉयल्स को हराने के बाद कहा कि उनकी टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

करन के अर्धशतक की बदौलत पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया। मैच बाद पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमने एकजुट होकर अच्छी गेंदबाजी की। हमें अपने प्रदर्शन पर गर्व है। जिस तरह से खिलाड़ियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया, वो शानदार है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूरे सत्र का पूरा लुत्फ उठाया, कप्तानी का पूरा आनंद लिया। पर इस तरह से बाहर होने से निराशा होगी। अगर हम अगला मैच जीत जाते हैं तो हमारे 12 अंक हो जायेंगे। लेकिन प्लेआफ में नहीं होंगे। अगले कुछ सत्र में अगर अच्छे खिलाड़ियों को रख सकें तो हम बेहतर कर सकते हैं। ’’

सैम करन बन सकते हैं पंजाब किंग्स के स्थायी कप्तान, धवन का कटेगा पत्ता

IPL 2024 की शुरुआत में औरेंज कैप हासिल करने वाले सैम करन अभी पंजाब के अस्थायी कप्तान हैं। हालांकि वह जल्द ही पंजाब के स्थायी कप्तान बन सकते हैं क्योंकि शिखर धवन चोटिल हैं और फ्रैंचाइजी सूत्रों की मानें तो पंजाब किंग्स उनसे आगे की देखना चाहता है।

शिखर धवन की बल्लेबाजी अभी भी अपेक्षा अनुसार है लेकिन कप्तानी नहीं। यूं तो सैम करन की कप्तानी में भी पंजाब किंग्स कुछ मैच हारा है लेकिन कई मैचों में टीम ने लड़ाई लड़ी थी। कोलकाता के खिलाफ पंजाब की एतिहासिक जीत सैमकरन की कप्तानी में ही आई थी।

ऐसा माना जा रहा है कि जब शिखर धवन लौटेंगे तो शायद कप्तानी सैम करन के पास ही रहेगी और शिखर धवन सिर्फ एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेलेंगे।

धवन का IPL 2024 में बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। लेकिन इसके बावजूद वह पांच पारियों में 125.61 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाकर पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

साल 2023 में रिकॉर्ड 18.5 करोड़ रुपए में खरीदे गए सैम करन के पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अच्छा खासा अनुभव है। हालांकि वह यह अतिरिक्त जिम्मेदारी उठा पाएंगे या नहीं इस बारे में फ्रैंचाइजी उनसे जरूर बात करेंगे।

ये भी पढ़ें
जीत के साथ IPL 2024 से विदा लेना चाहेंगे मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स