गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Rohit Sharma grabbed by a fan who invaded wankhede during MI vs RR match
Written By WD Sports Desk
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (23:30 IST)

MI vs RR के मैच में घुसा फैन, रोहित शर्मा को पीछे से पकड़ा तो डरे हिटमैन (Video)

MI vs RR के मैच में घुसा फैन, रोहित शर्मा को पीछे से पकड़ा तो डरे हिटमैन (Video) - Rohit Sharma grabbed by a fan who invaded wankhede during MI vs RR match
IPL 2024 MI vs RR के मैच में एक दिलचस्प वाक्या हुआ जब रोहित शर्मा को एक फैन ने पीछे से पकड़ा। यह घटना राजस्थान की पारी के दौरान हुई। रोहित शर्मा की पीठ इस फैन की ओर थी इस कारण वह उसे देख नहीं पाए।वह फैन भागते हुए रोहित शर्मा के पास आया और जैसे ही वह रोहित शर्मा को अपनी बाहों में भरने को हुआ तो रोहित शर्मा डर गए। उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर खासा वायरल हुआ।
रोहित शर्मा को गले लगाने के बाद वह जाते जाते विकेटकीपर ईशान किशन से भी हाथ मिलाते हुए चला गया।

हालांकि रोहित शर्मा के लिए यह मैच भुलाने लायक रहा और वह बिना खाता खोले ट्रैंट बोल्ट की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन को अपना कैच थमा बैठे। इससे पहले गुजरात के मैच में उन्होंने 43 रन बनाए थे और हैदराबाद के खिलाफ 21 रन बनाए थे।

रोहित शर्मा के लिए हालांकि वानखेड़े स्टेडियम में खासा जोश ओ खरोश था। रोहित रोहित के जयकारे लगातार सुनने को मिल रहे थे। रोहित शर्मा मुंबई की पूरी पारी के दौरान ड्रेसिंग रुम में काफी चिंतित दिखाई दिए।
गेंदबाजी के दौरान जरूर वह थोड़े चुस्त दिखे। एक बार तो उन्होंने हार्दिक की हूटिंग करने वाले दर्शकों को भी शांत किया।
ये भी पढ़ें
एक गेंद का पीछा करते हुए भागे बांग्लादेश के पांच फील्डर, उड़ा मजाक [VIDEO]