गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Rishabh Pant slams sluggish batting after crushing defeat from Kolkata Knight Riders
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 (14:43 IST)

लचर बल्लेबाजी से ऋषभ पंत हुए नाराज, कोलकाता को तोहफे में दिया मैच

पंत ने बल्लेबाजों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

DC vs KKR
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सात विकेट की हार के लिए बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उनकी टीम ने पर्याप्त रन नहीं बनाए।

दिल्ली ने वरूण चक्रवर्ती (16 रन पर तीन विकेट), हर्षित राणा (28 रन पर दो विकेट) और वैभव अरोड़ा (29 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम नौ विकेट पर 153 रन ही बना सकी।

नाइट राइडर्स ने इसके जवाब में फिल सॉल्ट की 33 गेंद में पांच छक्कों और सात चौकों से 68 रन की पारी की बदौलत 16.3 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की।

नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कुलदीप यादव (26 गेंद में नाबाद 35, पांच चौके, एक छक्का) दिल्ली की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे जबकि उनके अलावा पंत (20 गेंद में 27 रन, दो चौके एक छक्का) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।

पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले का भी बचाव किया।पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह (पहले बल्लेबाजी करना) एक अच्छा विकल्प था लेकिन एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। 150 रन (153 रन) निश्चित रूप से प्रतिस्पर्धी स्कोर नहीं था। लेकिन यह क्रिकेट हिस्सा है। हमारे सामने एक लंबा ब्रेक है, जहां हम अपनी गलतियों से सीख सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी यह आपका दिन नहीं होता। हम जिस तरह से जा रहे थे, वह बहुत अच्छा था। टी20 क्रिकेट में आप हर बार बच नहीं सकते। हमने 40-50 रन कम बनाए। मुझे लगता है कि 180 से 210 के बीच कुछ भी अच्छा लक्ष्य होता। गेंदबाजों को काफी मदद मिली लेकिन एक बल्लेबाजी इकाई के तौर पर हमने उन्हें पर्याप्त रन नहीं दिए।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
0-5 की करारी हार के बाद भारतीय महिला टीम उबेर कप से हुई बाहर