रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. Rajasthan royals won the toss and decided to bowl
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 23 मार्च 2025 (15:44 IST)

SRH vs RR : राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई कर रहे रियान पराग ने SRH को बल्लेबाजी का न्योता दिया

rajasthan royals vs sunrisers hyderbad
राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई कर रहे रियान पराग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिल रहा है।
 
राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन अंगुली में चोट के कारण शुरुआती एकादश का हिस्सा नहीं है। वह हालांकि इस मैच के लिए टीम के इंपैक्ट सब्स्टिट्यूट खिलाड़ियों की सूची में शामिल है।

भारतीय विकेटकीपर इशान किशन और अभिनव मनोहर आईपीएल में एसआरएच के लिए इस मैच से पदार्पण कर रहे हैं। (भाषा) 

आईपीएल में सबसे युवा कप्तान
22 वर्ष 187 दिन – विराट कोहली (RCB) बनाम RR, 2011
22 वर्ष 344 दिन – स्टीवन स्मिथ (PWI) बनाम RCB, 2012
23 वर्ष 112 दिन – सुरेश रैना (CSK) बनाम DD, 2010
23 वर्ष 133 दिन – रियान पराग (RR) बनाम SRH, 2025*
23 वर्ष 142 दिन – श्रेयस अय्यर (DD) बनाम KKR, 2018
ये भी पढ़ें
मैं व्हीलचेयर पर भी...रिटायरमेंट को लेकर धोनी ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात