शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. sanju samson praised yashavi jaiswal and riyan parag after 1 run defeat from sunrisers hyderbad
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 3 मई 2024 (12:47 IST)

IPL 2024 : 1 रन से मिली हार के बाद संजू सेमसन से व्यक्त किए अपने जज्बात, जानें किसपर फोड़ा हार का ठीकरा

IPL 2024 : 1 रन से मिली हार के बाद संजू सेमसन से व्यक्त किए अपने जज्बात, जानें किसपर फोड़ा हार का ठीकरा - sanju samson praised yashavi jaiswal and riyan parag after 1 run defeat from sunrisers hyderbad
Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad Match :  राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार को यहां करीबी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक रन की शिकस्त के बावजूद अपने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रियान पराग (Riyan Parag) की सराहना की जिन्होंने अर्धशतक जड़ने के अलावा शतकीय साझेदारी भी की।
 
रॉयल्स को अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार (41 रन पर तीन विकेट) ने रोवमैन पावेल (15 गेंद में 27 रन) को पगबाधा कर दिया जिससे टीम 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 200 रन ही बना सकी।
 
पराग (77 रन, 49 गेंद, आठ चौके, चार छक्के) और जायसवाल (67 रन, 40 गेंद, सात चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 134 रन भी जोड़े लेकिन रॉयल्स को जीत नहीं दिला सके। ये दोनों उस समय साथ आए जब टीम पहले ओवर में एक रन पर दो विकेट गंवाने के बाद संकट में थी।
सैमसन ने मैच के बाद पराग और जायसवाल की सराहना करते हुए कहा, ‘‘आपको दोनों युवाओं को श्रेय देना होगा। उन्होंने पारी को संभाला, हमें वहां तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी से खेले। आपको जोखिम उठाने पड़ते हैं और आउट भी हो जाते हैं। उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।’’
 
सैमसन ने डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी का श्रेय सनराइजर्स के गेंदबाजों को दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हमने कुछ करीबी मैच खेले हैं और उनमें से कुछ जीते हैं। यहां एक मैच हार गए और हमें सनराइजर्स के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा। हम आखिरी ओवर तक 10 रन प्रति ओवर की दर से रन बना रहे थे। आईपीएल में गलती की गुंजाइश बहुत कम है और आपको सनराइजर्स को श्रेय देना होगा।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
BCCI Press Conference : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में चिंता करने वाले लोगों को चयनकर्ता ने दिया करारा जवाब