• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Kolkata Knight Riders wins the toss and elects to bowl against Royal Challengers Bangalore
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (20:05 IST)

RCB के खिलाफ टॉस जीतकर KKR के कप्तान Playing XI बताने में हुए कन्फ्यूज (Video)

IPL 2024 में कोलकाता ने टॉस जीतकर बैंगलोर के सामने चुनी गेंदबाजी

RCB vs KKR
IPL 2024 RCB vs KKR कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)2024 के 10वें मुकाबले में रॉयल चैेंलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

आज यहां एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम मे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। अय्यर ने कहा कि उनकी क्यूरेटर से चर्चा हुई है और उन्हें बताया गया है कि गेंद स्पिन करेगी इसलिए वह पहले गेंदबाजी करेंगे। उन्होंने कहा कि टीम में एक बदलाव किया गया है गेंदबाज अनुकूल रॉय की टीम वापसी हुई है।

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डुप्लेसी कहा कि उनकी टीम का ध्यान शुरुआती ओवर में परिस्थितियों को भांपना होगा और वह प्रशंसकों से मिल रहे समर्थन से काफी उत्साहित हैं। बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।(एजेंसी)

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:- फिल सॉल्ट, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर(कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और अनुकूल रॉय।

रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु टीम:- फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर और मोहम्मद सिराज।
ये भी पढ़ें
भाजपा को वसूली टाइटंस बताया पूजा वस्त्राकार के इंस्टा अकाउंट ने