Lucknow Super Giants vs Kolkata Knight Riders : निकोल्स पूरन (32 गेंद में 45 रन) और कप्तान लोकेश राहुल (27 गेंद में 39 रन) की उपयोगी पारियों से लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) की टीम रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में लगातार विकेट गंवाने के बावजूद सात विकेट पर 161 रन बनाये।
एलएसजी की टीम इस मैच में स्थानीय दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान सुपरजायंट्स की ऐतिहासिक लाल और हरे रंग की जर्सी में मैदान में उतरी।
पूरन ने आखिरी ओवरों में चार छक्के और दो चौके लगाये जिससे एलएसजी ने 160 रन के आंकड़े को पार किया। राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये। पिछले मैच में अर्धशतक लगाने वाले आयुष बडोनी ने 27 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 29 रन बनाये।
इन तीनों के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया।
केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 28 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि सुनील नारायण ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर एक विकेट लिया।
वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को भी एक-एक सफलता मिली।
पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर क्विंटन डिकॉक ने मिचेल स्टार्क के खिलाफ शुरुआती दो गेंदों में लगातार दो चौके लगाये जबकि कप्तान राहुल ने अरोड़ा की गेंद पर छक्का जड़ा।
अरोड़ा ने हालांकि डिकॉक की आठ गेंद में 10 रन की पारी को खत्म कर दिया।
क्रीज पर आये दीपक हुड्डा (आठ) प्रभावित करने में विफल रहे। स्टार्क की गेंद पर बैकवर्ड प्वाइंट पर रमनदीप सिंह ने उनका कमाल का कैच लपका।
बडोनी ने छठे ओवर में हर्षित राणा के खिलाफ दो चौके लगा कर पिछले मैच से मिली लय को जारी रखा जिससे पावरप्ले में एलएसजी का स्कोर दो विकेट पर 49 रन हो गया।
केकेआर के गेंदबाजों ने इसके बाद कसी हुई गेंदबाजी कर राहुल और बडोनी को तेजी से रन बनाने का मौका नहीं दिया।
राहुल ने 11वें ओवर में रसेल का स्वागत छक्के से किया लेकिन अगली गेंद को रमनदीप के हाथों में खेल गये।
स्टोइनिस (10 ) ने क्रीज पर आते ही रसेल के खिलाफ दो चौके लगाये।
बडोनी ने अगले ओवर में वरुण चक्रवर्ती की गेंद को दर्शकों के पास भेजा पर इस गेंदबाज की फिरकी में फंस कर स्टोइनिस विकेटकीपर फिल साल्ट के दस्तानों में गेंद दे बैठे।
पूरन ने चक्रवर्ती की फुलटॉस गेंद पर बड़ा छक्का लगाकर 14 ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा करवाया। अगले ओवर में नारायण के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बडोनी अंगकृष रघुवंशी को कैच दे बैठे।
पूरन ने 17वें ओवर में हर्षित के खिलाफ छक्का जड़ने के बाद अरोड़ा की दो गेंदों को दर्शकों तक पहुंचाया।
आखिरी ओवर में गेंदबाजी के लिए आये स्टार्क ने पूरन की आक्रामक पारी को खत्म करने के बाद अरशद खान (पांच) को बोल्ड किया। कृणाल पंड्या सात रन पर नाबाद रहे।
(भाषा)
Teams:
Lucknow Super Giants (Playing XI): Quinton de Kock, KL Rahul(w/c), Deepak Hooda, Ayush Badoni, Marcus Stoinis, Nicholas Pooran, Krunal Pandya, Ravi Bishnoi, Mohsin Khan, Shamar Joseph, Yash Thakur
Kolkata Knight Riders (Playing XI): Philip Salt(w), Sunil Narine, Venkatesh Iyer, Shreyas Iyer(c), Angkrish Raghuvanshi, Andre Russell, Ramandeep Singh, Mitchell Starc, Harshit Rana, Vaibhav Arora, Varun Chakaravarthy