गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Shikhar Dhawan could be out of action for at least 7 10 days, says Sanjay Bangar
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 14 अप्रैल 2024 (14:13 IST)

Punjab Kings की बढ़ी मुश्किलें, Shikhar Dhawan इतने दिनों के लिए हुए बाहर

धवन कम से कम सात से दस दिन के लिए बाहर : Sanjay Bangar

Punjab Kings की बढ़ी मुश्किलें, Shikhar Dhawan इतने दिनों के लिए हुए बाहर - Shikhar Dhawan could be out of action for at least 7 10 days, says Sanjay Bangar
IPL 2024, Punjab Kings Shikhar Dhawan Update :  राजस्थान रॉयल्स से करीबी मुकाबला हारने के बाद पंजाब किंग्स के क्रिकेट विकास प्रमुख संजय बांगड़ ने संकेत दिया कि कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण कम से कम सात से दस दिन बाहर रहेंगे।
 
धवन रॉयल्स के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे जिनकी जगह सैम कुरेन ने कप्तानी की थी ।बांगड़ ने कहा ,‘‘ उसके कंधे में चोट लगी है और वह कुछ दिन और बाहर रहेगा। शिखर जैसा अनुभवी सलामी बल्लेबाज टीम के लिये बहुत जरूरी है।’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ देखना होगा कि उपचार कैसा रहता है। इस समय तो लग रहा है कि वह कम से कम सात से दस दिन नहीं खेल सकेगा ।’’
 
 
सत्र की शुरूआत में कप्तानों की बैठक में पंजाब की नुमाइंदगी जितेश शर्मा ने की थी चूंकि धवन बुखार के कारण मुल्लांपुर में ही रह गए थे। इसे देखते हुए रॉयल्स के खिलाफ टॉस के लिये कुरेन का आना हैरानी भरा था लेकिन बांगड़ ने कहा कि उनकी भूमिका हमेशा से तय थी।

 
उन्होंने कहा ,‘‘ सैम पिछले साल भी टीम की कप्तानी कर चुका है। वह ब्रिटेन से देर से आने वाला था और कुछ अभ्यास सत्र में भाग लेना चाहता था । यही वजह है कि बैठक में हमने उसकी बजाय जितेश को चेन्नई भेज।’
 
धवन और जॉनी बेयरस्टो टीम को अच्छी शुरूआत नहीं दे सके हैं। धवन की जगह आये अथर्व तायडे भी कुछ नहीं कर सके ।(भाषा)
ये भी पढ़ें
KKR vs LSG : Kolkata Knight Riders ने टॉस जीत कर किया गेंदबाजी का फैसला, Shamar Joseph करेंगे IPL Debut