शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. IPL is now at that stage where even 300 runs is possible, any team can do it: Rinku Singh
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 26 अप्रैल 2025 (17:09 IST)

IPL अब उस स्टेज में है, जहां 300 रन भी संभव है, कोई भी टीम ऐसा कर सकती है: रिंकू सिंह

IPL
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का मानना ​​है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अब ऐसे मुकाम पर पहुंच गई है जहां कोई टीम एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर जाए तो कोई हैरानी नहीं होगी। आईपीएल 2025 अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है तो इस बात की चर्चा जोरों पर है कि लीग के इस चरण में टीमें एक पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती हैं क्योंकि फ्रेंचाइजी ‘पावरहिटिंग’ पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं।
 
‘जियो हॉटस्टार’ के साथ बातचीत के दौरान रिंकू ने 300 रन का आंकड़ा पार करने की संभावना का समर्थन किया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘हां, हम ऐसा कर सकते हैं। आईपीएल उस मुकाम पर पहुंच गया है जहां 300 रन भी संभव है। पिछले साल पंजाब ने 262 रन का पीछा किया था। इस सत्र में सभी टीमें मजबूत हैं, कोई भी 300 तक पहुंच सकता है। ’’
 
पिछले साल उपविजेता बनने के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने तीन बार 250 रन का आंकड़ा पार किया था, वह इस सत्र में अपने शुरुआती मैच में 300 तक पहुंचने के करीब पहुंच गया। हालांकि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ उसने सात विकेट पर 286 रन बनाए जो पिछले साल आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ तीन विकेट पर 287 रन से एक रन कम था जो आईपीएल का रिकॉर्ड कुल स्कोर भी है।

Travis Head Abhishek Sharma


 
रिंकू ने ‘सूत्रधार’ के तौर पर अपनी भूमिका पर बात करते हुए फिटनेस और संयम बरतने पर जानकारी साझा की।
 
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आमतौर पर पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं। मैंने उत्तर प्रदेश और आईपीएल में ऐसा किया है इसलिए मुझे इसकी आदत है। मैं फिटनेस पर बहुत ध्यान देता हूं क्योंकि आईपीएल में 14 मैच होने के कारण, अपने शरीर को फिट बनाए रखना और अच्छी तरह से ठीक होना मेरी जिम्मेदारी है। ’’
 
रिंकू ने कहा, ‘‘मैं माही भाई से भी अक्सर बात करता हूं, वह मुझे शांत रहने और मैच की स्थिति के अनुसार खेलने के लिए कहते हैं। जब आप शांत रहते हैं तो चीजें अपने आप ठीक हो जाती हैं।’’ (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
कोलकाता के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया पंजाब ने