शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Hostile Hyderabad pacers runs through fragile Chennai batting line up
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (21:38 IST)

हर्षल, उनादकट और कमिंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 154 रन पर समेटा

IPL
CSKvsSRH हर्षल पटेल (चार विकेट), कप्तान पैट कमिंस और जयदेव उनादकट (दो-दो विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 43वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को रनों के 154 रन स्कोर पर रोक दिया।

आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंबदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में शेख राशिद (शून्य) का विकेट गवां दिया। राशिद को मोहम्मद शमी ने आउट किया। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये सैम करन ने आयुष म्हात्रे ने पारी को संभलाने का प्रयास किया। पांचवें ओवर में हर्षल पटेल ने सैम करन (नौ) को आउटकर चेन्नई को दूसरा झटका दिया। इसके बाद पैट कमिंस ने आयुष म्हात्रे 19 गेंदों में (30) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। चेन्नई का चौथा विकेट 10वें ओवर में रविंद्र जडेजा (21) के रूप में गिरा।
चेन्नई को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे डेवाल्ड ब्रेविस को हर्षल ने आउट किया। डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंदों में चार छक्के और एक चौका लगाते हुए सर्वाधिक (42) रन बनाये। शिवम दुबे (12) और दीपक हुड्डा (22) को जयदेव उनादकट को आउट किया। महेन्द्र सिंह धोनी (छह) और नूर अहमद (दो) को हर्षल ने आउट किया। सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण के आगे चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम 19.5 ओवरों में 154 रन पर सिमट गई।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने चार ओवर में 28 रन देकर (चार विकेट) लिये। पैट कमिंस और जयदेव उनादकट को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद शमी और कामिंडु मेंडिस ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
मुंबई इंडियंस से प्रेरित मोईन ने कहा, केकेआर के पास भी है लय में वापसी करने का दमखम