ऑलराउंडर तनुश कोटियान नेट गेंदबाज के तौर पर पंजाब किंग्स से जुड़े
मुंबई के ऑलराउंडर तनुश कोटियान शुक्रवार को मौजूदा आईपीएल सत्र के बीच में पंजाब किंग्स में नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल हो गए। वह इस साल की शुरुआत में आईपीएल नीलामी में नहीं बिके थे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर पंजाब किंग्स के ट्रेनिंग सत्र के दौरान 26 वर्षीय कोटियान पर बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते और स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने उनके साथ बातचीत भी की।
पंजाब किंग्स के पास मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं जबकि हरप्रीत बरार और प्रवीण दुबे के रूप में उनके पास दो लेग स्पिन विकल्प हैं।
नाइट राइडर्स जैसे विरोधियों के खिलाफ अपनी तैयारी में विविधता लाने के लिए पंजाब ने नेट गेंदबाजी के लिए ऑफ स्पिनर कोटियान को बुलाया। नाइट राइडर्स के पास सुनील नारायण और फॉर्म में चल रहे वरुण चक्रवर्ती जैसे स्टार स्पिनर हैं।इस सत्र में मुंबई की सैयद मुश्ताक अली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कोटियान घरेलू सर्किट पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
माना जाता है कि कप्तान श्रेयस अय्यर ने कोटियान को पंजाब किंग्स में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। अय्यर भी घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं।कोटियान बृहस्पतिवार को टीम में शामिल हुए और बिना समय गंवाए पंजाब के बल्लेबाजों को नेट में कुछ चुनौतीपूर्ण ओवर फेंके।
(भाषा)