• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. IPL 2024, Rajasthan Royals gave target of 195 runs to Lucknow Super Giants lsg vs rr
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 24 मार्च 2024 (18:55 IST)

IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को दिया 194 रन का टारगेट

IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ को दिया 194 रन का टारगेट - IPL 2024, Rajasthan Royals gave target of 195 runs to Lucknow Super Giants lsg vs rr
IPL 2024, RR vs LSG :   कप्तान संजू सैमसन की नाबाद 82 रनों की अर्धशतकीय और रियान पराग के 43 रनों की पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रविवार को खेले गये चौथे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 194 रनों का लक्ष्य दिया है।
 
आज यहां सवाई मानसिंह स्‍टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसंन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आरआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 13 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर 11 रन का विकेट खो दिया। उसके बाद यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन ने संभलकर खेलते हुए अभी दूसरे विकेट के लिये 36 रन ही जोड़े थे कि मोहसिन खान ने उन्हें 24 रन पर क्रुणाल पंड्या के हाथों कैच आउट करा दिया।

15वें ओवर में नवीन उल हक ने डी जे हुड्डा के हाथों रियान पराग को कैच आउट कराकर उनकी संजू सैमसन के साथ चल रही साझेदारी को तोड़ा। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट लिये 93 रन जोड़े। रियान पराग ने 29 गेंदों में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 43 रन बनाये। अगले ही ओवर में बिश्नोई ने शिमरॉन हेटमायर पांच रन पर निपटा दिया। संजू सैमसन ने 52 गेंदों में तीन चौके और छह छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली। वहीं ध्रुव जुरेल 20 रन पर नाबाद रहे। आरआर ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 193 रन का स्कोर खड़ा किया।
 
लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से नवीन उल हक को दो विकेट मिले। मोहसिन खान और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट लिया।
 
ये भी पढ़ें
मुंबई के लिए हार्दिक ने जीता टॉस तो गुजरात के फैंस ने शोर कर चिढ़ाया (Video)