गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. fine on harshit rana for flykiss to mayank agrawal
Last Modified: रविवार, 24 मार्च 2024 (12:36 IST)

मयंक अग्रवाल को चलते मैच में दिया फ्लाइंग किस, हर्षित राणा पर जुर्माना

मयंक अग्रवाल को चलते मैच में दिया फ्लाइंग किस, हर्षित राणा पर जुर्माना - fine on harshit rana for flykiss to mayank agrawal
IPL news in hindi : इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस दिया। फ्लाइंग किस उन्हें खासा महंगा पड़ गया। इस मामले में हर्षित को मैच फीस का 60 फीसदी पैसा जुर्माने के रूप में भरना होगा।
 
केकेआर द्वारा दिए गए 209 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद के लिए मयंक अग्रवार और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। इस दौरान दोनों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 5 ओवर में ही 60 रन जोड़ दिए। इस बीच केकेआर के लिए छठा ओवर हर्षित राणा लेकर आए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर मयंक को आउट कर दिया।
 
मयंक के आउट होने के बाद हर्षित ने उन्हें फ्लाइंग किस दिया। उन्हें आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है।
 

ये भी पढ़ें
इस जगह खेला जाएगा IPL फाइनल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे दो नॉकआउट मैच