शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. IPL final will be held in Chennai, two knockout matches will be held in Motera
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 24 मार्च 2024 (13:45 IST)

इस जगह खेला जाएगा IPL फाइनल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे दो नॉकआउट मैच

इस जगह खेला जाएगा IPL फाइनल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे दो नॉकआउट मैच - IPL final will be held in Chennai, two knockout matches will be held in Motera
IPL 2024 :  भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सूत्रों के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल संभवत: 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा।
 
पता चला है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर आयोजित किया जायेगा जबकि दूसरा क्वालीफायर चेन्नई में होगा।

IPL Qualifiers, Eliminator and Final venue (PTI):
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘आईपीएल संचालन परिषद ने पिछले साल के गत चैम्पियन (चेन्नई सुपर किंग्स) के घरेलू मैदान पर शुरुआती मैच और फाइनल आयोजित करने की परंपरा का पालन किया है। ’’
 
बीसीसीआई ने आम चुनाव की तारीखों को ध्यान में रखते हुए आईपीएल के शेष मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है और जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2024: संजू ने जीता टॉस, राजस्थान का पहले बल्लेबाजी का फैसला