रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. ICC may change the rule of using two balls in ODI
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 12 अप्रैल 2025 (18:04 IST)

वनडे में दो गेंद इस्तेमाल करने के नियम में बदलाव कर सकता है ICC

Virat Shreyas
वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों के दबदबे को लेकर चली आ रही चिंता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) 50 ओवर के प्रारूप में दो गेंद के इस्तेमाल के नियम में बदलाव कर सकता है। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति (Internationakl Cricket Council) ने वनडे में एक गेंद के इस्तेमाल की सिफारिश की है। दो नई गेंद का नियम एक दशक से भी अधिक समय से लागू है।
 
इस सिफारिश को आईसीसी के निदेशक बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया जाना चाहिए जिसके बाद ही इसे संशोधित खेल शर्तों में शामिल किया जाएगा।


आईसीसी बोर्ड रविवार को हरारे में इस मुद्दे पर चर्चा करेगा।
 
अभी वनडे में दो नई सफेद कूकाबुरा गेंदों का इस्तेमाल किया जाता है। गेंदबाजों द्वारा प्रत्येक छोर से अलग-अलग नई गेंदों का इस्तेमाल करने के कारण गेंद सख्त बनी रहती है जिससे बल्लेबाजों को खुलकर रन बनाने का फायदा मिलता है।
 
फील्डिंग पाबंदी (30 गज के घेरे के बाहर केवल चार क्षेत्ररक्षक) के कारण बल्लेबाजों को गेंदबाजों पर अनुचित लाभ मिलता है।
 
यहां तक ​​कि महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी अकसर दो नई गेंदों से रन बनाने पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की है।
 
आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘आईसीसी क्रिकेट समिति ने तीन नियमों में बदलाव की सिफारिश की है। एक दिवसीय क्रिकेट में एक सफेद गेंद का उपयोग, टेस्ट मैच में ओवर रेट की जांच के लिए ‘क्लॉक टाइमर’ (Timer Clock) का उपयोग और अंडर 19 पुरुष विश्व कप को 50 ओवर से टी20 में बदलना। ’’
 
ऐसी संभावना है कि 25वें ओवर तक दो गेंद का उपयोग किया जा सकता है और उसके बाद गेंदबाजी करने वाली टीम को मैच पूरा करने के लिए दो गेंद में से एक को रखने का विकल्प दिया जाएगा।
 
‘टाइमर क्लॉक’ के मामले में ओवरों के बीच 60 सेकंड का समय देने और एक दिन में 90 ओवर पूरे करने के लिए समय सीमा तय करने की सिफारिश की गई है।
 
धीमी ओवर गति का नियम टी20 के लिए पहले से ही लागू है जिसमें समय से पीछे चल रही टीम को 19वें ओवर की समाप्ति के बाद सर्कल के भीतर एक अतिरिक्त क्षेत्ररक्षक लाने की आवश्यकता होती है।
 
आईसीसी इस बात पर भी विचार करेगा कि अंडर-19 पुरुष विश्व कप को मौजूदा 50 ओवर के प्रारूप से टी20 प्रारूप में आयोजित करने की जरूरत है या नहीं।
 
आईसीसी टूर्नामेंट को छोड़कर 50 ओवर की द्विपक्षीय श्रृंखलायें खत्म हो रही है।
 
आयु वर्ग के स्तर पर टी20 विश्व कप का मतलब है कि अब उन सभी देशों के लिए एक बड़ा ‘टैलेंट पूल’ उपलब्ध है जिनके यहां अब फ्रेंचाइजी लीग चल रही हैं।
 
अगला अंडर-19 विश्व कप जिम्बाब्वे में आयोजित किया जाएगा। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की