• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Gujarat Titans eliminated from IPL 2024 as rain washes fixture against Kolkata
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 13 मई 2024 (23:21 IST)

IPL Playoff में पहली बार जगह नहीं बना पाई गुजरात, घरेलू मैदान पर ही हुआ अभियान खत्म

गुजरात और कोलकाता का मैच बारिश के कारण हुआ रद्द

IPL Playoff में पहली बार जगह नहीं बना पाई गुजरात, घरेलू मैदान पर ही हुआ अभियान खत्म - Gujarat Titans eliminated from IPL 2024 as rain washes fixture against Kolkata
IPL 2024  GT vs KKR गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 63वां मैच को बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ गुजरात टाइटंस प्लेऑफ से हुई बाहर हो गई है।लगातार हो रही बारिश और आंधी के कारण मैच नहीं हो सका। केकेआर पहले ही प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। बारिश के कारण मैच रद्द होने से दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटा दिया गया। मैच के रद्द होने से गुजरात के लिए प्लेऑफ्स के दरवाजे बंद हो गये है।

यह पहली बार है जब गुजरात टाइटंस आईपीएल के प्लेऑफ में नहीं पहुंची। साल 2022 की चैंपियन टीम पिछले साल उपविजेता थी। पिछली बार भी अहमदाबाद के ही इस मैदान पर टीम के लिए टूर्नामेंट खत्म हुआ था।
ऐसे में राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को भी फायदा मिल सकता है। राजस्थान की टीम को अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचने का मौका मिल सकता है। ऐसा तभी होगा जब पंजाब और केकेआर के खिलाफ टीम अपने मुकाबले जीत लेती है। तब उसके 20 अंक हो जायेंगे। वहीं हैदराबाद को भी फायदा मिलेगा और टीम 14 अंक पर पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें
T20I World Cup के लिए भारतीय टीम की जर्सी हुई लॉंच (Video)