मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2024
  3. आईपीएल 2024 न्यूज़
  4. Faf Du Plessis devastated after losing streak fails to end for RCB
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 (15:00 IST)

लगातार हार से परेशान डुप्लेसिस ने कहा 'लगता है दिमाग फट जाएगा'

बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना होगा : डु प्लेसी

लगातार हार से परेशान डुप्लेसिस ने कहा 'लगता है दिमाग फट जाएगा' - Faf Du Plessis devastated after losing streak fails to end for RCB
सनराजइर्स हैदराबाद से मिले रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए आईपीएल के मैच में 25 रन से हारी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कहा कि बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना जरूरी है।सनराइजर्स ने इसी सत्र में बनाया अपना ही 277 रन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तीन विकेट पर 287 रन बना डाले। जवाब में आरसीबी सात विकेट पर 262 रन ही बना सकी।

आरसीबी के कप्तान डु प्लेसी ने कहा ,‘‘ इतने ज्यादा रन इस मैच में बने। विश्व रिकॉर्ड है। मैं नहीं मानता कि 270 रन का लक्ष्य भी आसान होता , यह कठिन ही होता। हमने कुछ चीजें आजमाई जो कारगर नहीं रही।’’उन्होंने कहा,‘‘ खेल इतना तेज रफ्तार हो गया है। हमें बल्लेबाजी में कुछ गलतियों को सुधारना होगा। पावरप्ले के बाद रनगति धीमी होने से रोकना होगा।’’

डु प्लेसी ने कहा ,‘‘ यह मानसिक जंग भी है तो मानसिक तौर पर हमे तरोताजा रहना होगा। कई बार लगता है कि दिमाग फट जायेगा। फिलहाल हमारे लिये थोड़ा कठिन है।’’
गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू ने अपना आखिरी मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 विकेटों से जीता था। तब से लेकर अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर  के खाते में सिर्फ हार ही आई है। टीम कुल 7 में से 6 मैच गंवा चुकी है और अंकतालिका में सबसे नीचे है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू के लिए विराट कोहली ने ही अब तक स्कोरिंग का बीड़ा उठाया था लेकिन कल कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी फॉर्म पाया। उन्होंने 28 गेंदो में 62 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
ये भी पढ़ें
पिचों को क्यों बनाया जा रहा है गेंदबाजों का कब्रगाह? हर्षा भोगले ने दागा सवाल