• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. After losing the crucial match against Punjab Kings, Hardik Pandya said, we had scored 20 runs less
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 27 मई 2025 (23:26 IST)

पंजाब किंग्स से अहम मुकाबले में हारने के बाद हार्दिक बोले, हमने 20 रन कम बनाए

MIvsPBKS
मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ सात विकेट की हार के साथ अंक तालिका में शीर्ष दो में जगह सुनिश्चित करने का मौका गंवाने के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम ने 20 रन कम बनाए। मुंबई के 185 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने जोश इंग्लिस (73 रन, 42 गेंद, नौ चौके, तीन छक्के) और प्रियांश आर्य (62 रन, 35 गेंद, नौ चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और दोनों के बीच दूसरे विकेट की 109 रन की साझेदारी से 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की।


 
सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले 39 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों से 57 रन की पारी खेली जिससे मुंबई इंडियन्स ने सात विकेट पर 184 रन बनाए।
 
हार्दिक ने मैच के बाद स्वीकार किया कि उनकी टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और उनके बल्लेबाजों ने 20 रन कम बनाए।
 
हार्दिक ने कहा, ‘‘विकेट जिस तरह से खेल रहा था उसे देखते हुए हमने 20 रन कम बनाए। ऐसा होता है। हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन आज रात ऐसा नहीं कर पाए। हमने पांच ट्रॉफी जीती हैं, यह हमेशा मुश्किल रहा है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ अगर आप थोड़ा भी मौका देते हो तो दूसरी टीमें हावी हो जाती हैं। यह एक छोटी सी चूक है। यह अभी भी ताजा है, बाद में समस्याओं की पहचान की जाएगी। हालांकि हमारे बल्लेबाजों को 20 और रन बनाने के लिए मौकों का फायदा उठाने की जरूरत थी।’’  (भाषा)