• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Punjab Kings storms at the top of table after eleven years as Mumbai Indians settles for eliminator
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 मई 2025 (23:37 IST)

11 साल बाद नंबर 1 बना पंजाब, 7 विकेट से मुंबई को हराकर भेजा एलिमिनेटर में

पंजाब किंग्स ने मुम्बई इंडियंस को सात विकेट से हराया

MIvsPBKS
MIvsPBKS जॉश इंग्लिस (73) प्रियांश आर्य (62) रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 69वें मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स अंक तालिका में शीर्ष में पहुंच गई है।

आज यहां पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की रायन रिकलटन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। छठें ओवर में मार्को यानसन ने रायन रिकलटन 20 गेंदों में (27) रन को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। 10वें ओवर में हरप्रीत बरार ने रोहित शर्मा 21 गेंदों में 24 रन को आउटकर पवेलियन भेज दिया।

अगले ही ओवर में विजयुकार वैशक ने तिलक वर्मा (एक) को आउटकर मुम्बई को तीसरा झटका दिया। 13वें ओवर में विल जैक्स (17) भी वैशक का शिकार बने। कप्तान हार्दिक पंड्या ने 15 गेंदों में (26) और नमन धीर ने 12 गेंदों में (20) रनों की पारी खेली। मुम्बई का सातवां विकेट 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव के रूप में गिरा। उन्हें अर्शदीप ने पगबाधा आउट किया। सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए (57) रनों की पारी खेली। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया।
पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह, मार्को यानसन, विजयकुमार वैशक ने दो-दो विकेट लिये। हरप्रीत बरार ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

185 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। पांचवें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने प्रभसिमरन सिंह (13) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जॉश इंग्लिश ने प्रियांश आर्य साथ दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की। 15वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने प्रियांश आर्य को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। ं प्रियांश आर्य ने 35 गेंदो में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से (62) रन बनाये।

18वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने जॉश इंग्लिश को पगबाधा आउटकर पंजाब को तीसरा झटका दिया। जॉश इंग्लिश ने 42 गेंदों में नौ चौके तीन छक्के लगाते हुए (73) रन बनाये। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 16 गेंदों में (नाबाद 26) रनों की पारी खेली। पंजाब किंग्स ने 18.3 ओवरों में तीन विकेट पर 187 रन बनाकर मुकाबला सात विकेट से जीत लिया।मुम्बई के लिए मिचेल सैंटनर ने दो विकेट लिये। जसप्रीत बुमराह ने एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
दिल्ली की अदालत ने बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में पुलिस की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ स्वीकार की