• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2025
  3. आईपीएल 2025 न्यूज़
  4. About 65 percent of IPL fans want a new winner this year, RCB is the first choice
Written By WD Sports Desk
Last Modified: मंगलवार, 20 मई 2025 (18:05 IST)

IPL के करीब 65 प्रतिशत फैंस चाहते हैं इस साल नया विजेता, RCB है पहली पसंद

Royal Challengers Bengaluru
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के करीब 65 प्रतिशत प्रशंसकों को इस साल नया ट्रॉफी विजेता मिलने की उम्मीद है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम सबसे पसंदीदा बनकर उभरी है। यह आंकड़े एक सर्वेक्षण में सामने आए हैं। इस सर्वेक्षण (Survey) को करने वाले ‘23 वॉट्स इनसाइट्स स्टूडियो’ ने बताया कि किशोरों और युवाओं सहित 5,000 से अधिक क्रिकेट प्रशंसकों के बीच पांच मई तक किए गए सर्वेक्षण के मुताबिक 12 प्रतिशत प्रशंसक दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को विजेता के रूप में देखना चाहते हैं जबकि सात प्रतिशत पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पक्ष में हैं।  
 
इस सर्वेक्षण में भाग लेने वाले ज्यादातर लोग चाहते हैं कि दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) लीग में खेलना जारी रखे।


 
धोनी के संन्यास से जुड़े सवाल पर 73 प्रतिशत क्रिकेट प्रशंसकों ने कहा कि वे चाहते हैं कि यह करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज खेलना जारी रखें। इससे पता चलता है कि भारत के पूर्व कप्तान को देश भर के प्रशंसकों से अब भी मजबूत समर्थन मिल रहा है। लगभग 37.77 प्रतिशत लोगों का मानना है कि धोनी संघर्ष करने के बावजूद अहम खिलाड़ी हैं जबकि 35.13 प्रतिशत का कहना है कि वह चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की आत्मा की तरह हैं।


 
उभरते हुए खिलाड़ियों में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) प्रशंसकों के चहेते खिलाड़ी बनते दिख रहे हैं। 31.4 प्रतिशत प्रशंसकों ने आईपीएल 2025 में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को सबसे प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर माना है। उनके बाद मुंबई इंडियंस के अश्वनी कुमार (Ashwani Kumar) के लिए 21 प्रतिशत प्रशंसकों ने मतदान किया।
 
इस सर्वेक्षण में 78 प्रतिशत प्रशंसकों का मानना है कि ‘इंपैक्ट खिलाड़ी’ नियम ने खेल को ज्यादा रणनीतिक और आकर्षक बनाया है, जबकि 20 प्रतिशत का मानना है कि यह नियम हरफनमौला खिलाड़ियों के लिए अनुचित है।
 
गुजरात टाइटन्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बना ली है, जबकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बचे हुए एक स्थान के लिए दावेदारी कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, मुल्लांपुर में होंगे शुरुआती दो प्ले ऑफ