• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Washington Sundar ruled out of ipl due to Hamstring Injury
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (14:34 IST)

हारती हुई हैदराबाद को बड़ा झटका, अब यह ऑलराउंडर भी हुआ बाहर

हारती हुई हैदराबाद को बड़ा झटका, अब यह ऑलराउंडर भी हुआ बाहर - Washington Sundar ruled out of ipl due to Hamstring Injury
हैदराबाद:सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के आगामी मैचों से बाहर हो गये हैं।सनराइजर्स ने ट्विटर पर इसकी घोषणा करते हुए कहा, "वाशिंगटन सुंदर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गये हैं। हम वाशी के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।"
सुंदर ने आईपीएल 2023 के सात मैचों में 15 की औसत से 60 रन बनाये हैं और तीन विकेट भी लिये हैं। सनराइजर्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में सुंदर को 8.25 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था।सनराइजर्स इस समय सात मैचों में दो जीत और पांच हार के साथ अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है। उसका अगला मुकाबला शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स से है जो इतने ही अंकों के साथ 10वें पायदान पर है।

सनराइजर्स हैदराबाद स्क्वाड : अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जैनसेन, मयंक मारकांडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, नीतीश रेड्डी, विवरांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, मयंक डागर, आदिल राशिद, अकील हुसैन, समर्थ व्यास, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, कार्तिक त्यागी, संवीर सिंह, फजलहक फारूकी, अब्दुल समद।
ये भी पढ़ें
पिछली बार रिंकू ने 5 छक्के लगाकर जीता था मैच, अब गुजरात लेना चाहेगा कोलकाता से बदला