• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Nitish Rana and Jason Roy powers Kolkata at two hundred mark against Bangalore
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (21:28 IST)

200 रनों पर रुकी कोलकाता की पारी, बैंगलोर के खिलाफ बनाया पहाड़नुमा स्कोर

200 रनों पर रुकी कोलकाता की पारी, बैंगलोर के खिलाफ बनाया पहाड़नुमा स्कोर - Nitish Rana and Jason Roy powers Kolkata at two hundred mark against Bangalore
बेंगलुरु:विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (29 गेंद, 56 रन) के तूफानी अर्द्धशतक और नीतीश राणा की 48 रन की आतिशी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के सामने 201 रन का विशाल लक्ष्य रखा।केकेआर ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शुरुआत की। रॉय ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया, जबकि नारायण जगदीशन भी एक-एक रन लेकर उनका साथ निभाते रहे। रॉय ने छठे ओवर में चार छक्के लगाकर 25 रन जोड़े जबकि केकेआर ने 66 रन बनाकर पावरप्ले समाप्त किया।

रॉय ने 22 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि पावरप्ले के बाद केकेआर की पारी धीमी पड़ गयी। तेजी से रन बनाने के लिये संघर्ष कर रहे जगदीशन 29 गेंद पर 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। जगदीशन को आउट करने वाले विजयकुमार विशाक ने चार गेंद बाद खतरनाक दिख रहे जेसन रॉय को भी आउट कर दिया।

इन दो विकेटों के साथ आरसीबी ने कुछ देर के लिये रनों पर अंकुश लगाया लेकिन 12वें ओवर से नीतीश ने प्रहार शुरू कर दिया। नीतीश को 19 रन के स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला और उन्होंने आरसीबी से इसकी कीमत वसूलते हुए 21 गेंद पर तीन चौकों और चार छक्कों के साथ 48 रन की पारी खेली। नीतीश ने वेंकटेश अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिये 80 रन की साझेदारी की, जिसने केकेआर को एक बार फिर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
वानिंदु हसरंगा ने 18वें ओवर में नीतीश और अय्यर (26 गेंद, तीन चौके, 31 रन) के विकेट चटकाये, लेकिन रिंकु और डेविड वीसा ने आखिरी 14 गेंद पर 31 रन जोड़कर केकेआर को दोहरे शतक तक पहुंचाया। रिंकु ने 10 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाये, जबकि वीसा ने तीन गेंद पर 12 रन की पारी खेली। केकेआर ने आखिरी पांच ओवर में 69 रन जोड़ते हुए 20 ओवर में 200/5 का स्कोर खड़ा किया।

हसरंगा चार ओवर में 24 रन के बदले दो विकेट लेकर आरसीबी के सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि विशाक ने चार ओवर में 41 रन देकर दो विकेट लिये। सिराज ने चार ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया जबकि हर्षल पटेल चार ओवर में 44 रन देकर अपनी टीम के सबसे महंगे गेंदबाज रहे।
ये भी पढ़ें
जगदीशन की पारी रही पैसेंजर ट्रैन तो जेसन रॉय सुपरफास्ट एक्सप्रेस, ऐसे आए ट्विटर पर रिएक्शन