शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Sanju Samson to cross path with his mentor MS Dhoni yet again
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (15:46 IST)

RRvs CSK: IPL सीज़न के बेमिसाल कैप्टन्स एक बार फिर होंगे आमने-सामने

RRvs CSK: IPL सीज़न के बेमिसाल कैप्टन्स एक बार फिर होंगे आमने-सामने - Sanju Samson to cross path with his mentor MS Dhoni yet again
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स 27 अप्रैल को आईपीएल 2023 के अपने आगामी मैच में एक-दूसरे को काँटे की टक्कर देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सीज़न में यह दूसरी बार होगा, जब संजू सैमसन की धुरंधर राजस्थान रॉयल्स, एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ भिड़ेगी।

इन दोनों के बीच यह दिलचस्प मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा। इसमें कोई दो राय नहीं है कि दोनों टीमों के बीच पिछला मैच बेहद रोमांचक था, ऐसे में दर्शक आगामी मैच के भी उतने ही रोमांचक होने की आस लगाए बैठे हैं। पिछले मैच में संदीप शर्मा ने अपना लोहा मनवाया था, इस दौरान चेपॉक में राजस्थान रॉयल्स की धुरंधर टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 रनों से मात दी थी। गुरुवार को खेले जाने वाले इस मैच में टीम के पास यह प्लस पॉइंट है।

यह कहना भी गलत नहीं होगा कि राजस्थान रॉयल्स और सुपर किंग्स के बीच उनके होनहार खिलाड़ियों को देखते हुए आईपीएल का यह मुकाबला काँटे की टक्कर से कुछ कम नहीं होगा। चेन्नई और राजस्थान के बीच अब तक 28 मुकाबले हुए हैं, जिनमें चेन्नई 15 जीतों के साथ आगे चल रहा है। लेकिन 13 मैचों में राजस्थान भी, विरोधी टीम को औंधे मुँह पछाड़ने में सफल रहा है। चूँकि, इस सीज़न का पहला मैच राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने नाम कर चुकी है, ऐसे में वह गुरुवार को खेले जाने वाले मैच में भी इस जीत को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं चेन्नई की टीम की कोशिश यही रहेगी कि पिछले मैच की हार की भरपाई इस मैच में पूरी ताकत से करे। ऐसे में, दोगुनी ताकत के साथ दोनों टीमों के बीच यह मैच बेहद रोमांचक होने का वादा करता है, क्योंकि दोनों के ही जीतने के उद्देश्य पक्के हैं। रॉयल्स की पिछली दो हार की भरपाई और येलो आर्मी का अपनी जीत की लय को बनाए रखने के लक्ष्य वाला यह मैच निश्चित ही विशेष होने वाला है, और इस मैच को कौन अपने नाम करता है, यह देखने के लिए दर्शक बेहद उत्सुक हैं।

अपनी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए कैप्टन संजू सैमसन ने क्या कहा?

हाल ही में, राजस्थान रॉयल्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुमार संगाकारा और सैमसन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपनी हार के बाद टीम को प्रोत्साहित करते दिखाई दे रहे हैं। टीम को प्रेरणादायक संदेश देते हुए सैमसन ने कहा, "जीत और हार खेल का हिस्सा हैं, ये हमारे जीवन में उतार और चढ़ाव को दर्शाते हैं। निश्चित ही किसी की हार और किसी की जीत होना तय है। लेकिन हमारी टीम का पैटर्न और हमारी फ्रेंचाइजी का स्टाइल विनम्र रहने का है। भले ही हम ऊपर जाएँ या नीचे, हमें खुद पर विश्वास होना बहुत जरुरी है। और मुझे अपनी टीम पर पूरा विश्वास है।"

उन्होंने एक टीम के रूप में साथ काम करने के महत्व पर जोर देते हुए कहा, "हम अपने लिए नहीं खेलते हैं, हम अपनी टीम के लिए खेलते हैं। तो चलिए, उस विश्वास पर फिर से काम करें।"

जैसा कि राजस्थान और चेन्नई गुरुवार को पिंक सिटी में कड़े मुकाबले के लिए आमने-सामने होने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में दोनों टीमों को खुद को श्रेष्ठ साबित करने की होड़ वास्तव में देखने लायक है। एक को पिछली हार का बदला लेना है, तो दूसरे को जीत की लय को बनाए रखना है। ऐसे में एक-दूसरे को पछाड़ने की कोशिश में लगीं टीमों वाले इस मैच का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है।
ये भी पढ़ें
सूर्यकुमार यादव को T20I की पहली रैंक से नहीं हटा पाए पाक कीपर और कप्तान