गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Virat Kohli hurled verbal barbs towards Lucknow tailenders Amit Mishra and Naveen Ul Haq
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मई 2023 (14:23 IST)

मैच खत्म होने से पहले लखनऊ के पुछल्ले बल्लेबाज अमित मिश्रा पर भड़क रहे थे कोहली

मैच खत्म होने से पहले लखनऊ के पुछल्ले बल्लेबाज अमित मिश्रा पर भड़क रहे थे कोहली - Virat Kohli hurled verbal barbs towards Lucknow tailenders Amit Mishra and Naveen Ul Haq
लखनऊ सुपर जाएंट्स जब 126 रनों के स्कोर का पीछा करने में लड़खड़ा रही थी तब से ही विराट कोहली खासे गुस्से में थे। 70 रनों पर 8 विकेट खोकर लखनऊ हार के कगार पर थी और तब विराट कोहली ने क्रीज पर मौजूद अमित मिश्रा पर फब्तियां कसनी शुरु कर दी।

अमित मिश्रा पूर्व भारतीय स्पिनर हैं और विराट कोहली से काफी वरिष्ठ हैं। लेकिन विराट कोहली ने इसका लिहाज नहीं रखा। वह लगातार अमित मिश्रा को कुछ कहते रहे। साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान के गेंदबाज नवीन उल हक को भी कुछ शब्द कहें। ट्विटर पर कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें विराट कोहली नवीन उल हक को अपना जूता दिखा रहे हैं। इन लम्हों ने गंभीर और विराट की भिडंत के लिए चिंगारी का काम किया। यह वाक्या भी ट्विटर पर उतना ही वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें
पहली बार एशिया कप में पहुंचकर नेपाल क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास