वर्ष 2020 में लंका प्रीमियर लीग (LPL) के उद्घाटन संस्करण के दौरान नवीन उल हक़ ने टूर्नामेंट में कैंडी टस्कर्स और ग्लैडिएर्स के बीच मुकाबले में पहले पाकिस्तान के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद आमिर को कुछ अपशब्द कहे थे, जिससे दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया था और मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ हाथ मिला रहे थे उस वक़्त फिर नवीन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शहीद अफरीदी से भी कुछ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।This is how it started #lsg #kholi #gautam #ipl #ViratKohli #naveed pic.twitter.com/KIdRUqvWST
— Professionalsportsfans (@PROFSPOFANS) May 1, 2023
Smiles from Afridi - and then a scowl!
What a character!
Tempers flaring a little after Afridi's Galle Gladiators beaten by Kandy Tuskers in #LPL2020
Tuskers' Naveen-ul-Haq had shared words with Mohammad Amir - and Afridi wasn't amused! #KTvGG pic.twitter.com/h9u2l6OvQC
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) November 30, 2020अगले दिन अफरीदी नवीन को सोशल मीडिया पर यह सलाह देते हुए दिखाई दिए थे कि वे सिर्फ अपना खेल खेलें और गाली-गलौज में शामिल न हों। अफरीदी के ट्वीट के जवाब में, नवीन ने यह लिखा कि मोहम्मद आमिर ने उनसे कहा था कि अफगानिस्तान के लोग हमेशा उनके पैरों के नीचे रहेंगे, और यह टिप्पणी उन्हें अच्छी नहीं लगी क्योंकि इससे अफगानिस्तान के लोगों का अपमान भी हुआ था।LSG और RCB के मैच के दौरान कल रात नवीन और विराट के बीच हुई शब्दों की भिंड़ंत के बाद विराट कोहली नवीन के साथ बहस करते हुए शायद अपने दाहिने पैर के जूते की ओर इशारा करते हुए कुछ टिप्पणी करते हुए भी दिखाई दिए थे।