गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Virat Kohli and Gautam Gambhir fined hundred percent match fees due to IPL Code of Conduct breach
Written By
Last Updated : मंगलवार, 2 मई 2023 (13:37 IST)

विराट और गंभीर को भिड़ने पर गंवानी पड़ी पूरी मैच फीस, जानिए कैसे शुरु हुआ झगड़ा

विराट और गंभीर को भिड़ने पर गंवानी पड़ी पूरी मैच फीस, जानिए कैसे शुरु हुआ झगड़ा - Virat Kohli and Gautam Gambhir fined hundred percent match fees due to IPL Code of Conduct breach
Virat Gambhir banter: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच के दौरान फिर एक-दूसरे से उलझ पड़े जिससे इन दोनों के मतभेद खुलकर सामने आ गए।आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर (मार्गदर्शक) गंभीर सोमवार को खेले गए मैच के बाद एक दूसरे से बहस में उलझ पड़े।

आरसीबी ने इस कम स्कोर वाले मैच में 18 रन से जीत दर्ज की थी।इन दोनों पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मंगलवार को मैच फीस का शत प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।ऐसा लगता है कि कोहली की लखनऊ के सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के साथ हुई संक्षिप्त बहस से इस झड़प की शुरुआत हुई।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली से बहस करने वाले नवीन उल हक शाहिद अफरीदी से भी PSL में कर चुके हैं झड़प