गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Tushar Deshpande makes an impact by getting hitched with childhood love Nabha Gaddamwar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 जून 2023 (18:46 IST)

बचपन के प्यार से चेन्नई के स्टार गेंदबाज तुषार देशपांडे की हो गई सगाई (PIC)

बचपन के प्यार से चेन्नई के स्टार गेंदबाज तुषार देशपांडे की हो गई सगाई (PIC) - Tushar Deshpande makes an impact by getting hitched with childhood love Nabha Gaddamwar
IPL 2023 में विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए सबसे ज़्यादा विकेट (21) लेने वाले गेंदबाज, Tushar Deshpande ने अपनी बचपन की दोस्त Nabha Gaddamwar से सगाई कर ली है। तुषार स्कूल के दिनों से ही नाभा को पसंद करते थे। उन्होंने सगाई के बाद पोस्ट कर बताया कि अब उनके स्कूल का प्यार उनकी मंगेतर बन गया है।


इस शादी में उनके टीम के साथी शिवम दुबे और उनकी पत्नी अंजुम खान भी मौजूद थे। क्रिकेट जगत में शादियों का दौर चल रहा है अभी कुछ ही दिनों पहले तुषार के टीम साथी ऋतुराज गायकवाड़ ने भी अपनी गर्लफ्रेंड और महाराष्ट्र की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाली उत्कर्षा पवार से शादी की थी। सगाई की एक फोटो में तुषार देशपांडे और नाभा ने टेस्ट क्रिकेट में इस्तेमाल होने वाली लाल लेदर अपने हाथो में ली हुई थी जिसके ऊपर अँगूठियां रखी हुई थी। तुषार आईपीएल इतिहास में पहले Impact Player के तौर पर आईपीएल 2023 के पहले मैच, गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतारे गए थे। उनकी टीम ने इसी टीम को आईपीएल फाइनल में हरा कर अपना पांचवा आईपीएल खिताब जीता था।

ये भी पढ़ें
'IPL चुन लो या फिर ICC ट्रॉफी', पूर्व कोच रवि शास्त्री की खिलाड़ियों को खरी-खरी