• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Suryakumar Yadav stuns Sachin with one handes six at third man
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 मई 2023 (14:03 IST)

सूर्याकुमार ने थर्ड मैन पर मारा ऐसा छक्का कि सचिन भी हो गए चकित (Video)

सूर्याकुमार ने थर्ड मैन पर मारा ऐसा छक्का कि सचिन भी हो गए चकित (Video) - Suryakumar Yadav stuns Sachin with one handes six at third man
Suryakumar Yadav ने सिर्फ 49 गेंदों में अपना पहला IPL शतक जड़ मुंबई को गुजरात के सामने 219 का लक्ष्य रखने में मदद की। उन्होंने इस दौरान 11 चोक्के और 6 छक्के लगाए। यह सब शॉट एक से बढ़ कर एक थे।  उन्होंने एक शॉट कवर ड्राइव खेलते हुए थर्ड मेन की तरफ ऐसा जड़ा जिसे देखकर डगआउट में बैठे हुए सचिन तेंदुलकर भी दंग रह गए और अपने हाथ के मूमेंट से बताने लगे किSuryakumar ने यह शॉट किस तरह लगाया है। इस वक़्त पियूष चावला उनके पास बैठे हुए थे। उन्होंने यह शॉट 19वे ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर लगाया था।

12 मई को खेले गए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस दमदार पारी से हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया। कई क्रिकेट खिलाडियों ने उनकी सराहना की। वे कल से ही हर किसी के दिमाग में हैं। कुछ दर्शको ने उनकी तारीफ़ करते हुए कहा कि वे जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, देखकर लगता है कि वे इस दुनिया के नही हैं।

एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिखाया कि क्यों है सूर्यकुमार T-20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज (No.1 batter, T-20 Format)इस आईपीएल की शुरुआत में सूर्यकुमार यादव कुछ ख़ास लय में नहीं दिखाई दिए थे। शुरूआती 5 मैचों में उन्होंने सिर्फ 66 रन ही अपने नाम किये थे लेकिन उसके बाद उन्होंने जिस तरह कि रफ़्तार पकड़ी है, एक बार फिर यह साबित हो गया है कि वे T-20 फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज क्यों हैं। सूर्यकुमार इस वक़्त ऑरेंज कैप (Orange Cap) की दौड़ में तीसरे स्थान पर हैं।


IPL 2023 की आखिरी 7 पारियों में सूर्यकुमार यादव:

- 57(26)
- 23(12)
- 55(29)
- 66(31)
- 26(22)
- 83(35)
- 103*(49)

रन: 413
औसत : 68.33
स्ट्राइक रेट: 202

सूर्यकुमार की यह पारी देख विराट कोहली ने भी उनकी सराहना करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी डालते हुए लिखा 'तुला मानला भाऊ' ( तुझे मान गए भाई)


मुंबई इंडियंस पहुंची अब तीसरे स्थान पर

सूर्यकुमार यादव के शतक के मदद ने मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 27 रनो से हराकर मुंबई इंडियंस आईपीएल पॉइंट्स टेबल (IPL Points Table) पर तीसरे स्थान पर आ चुकी है। 12 मैचों में 7 जीत और 14 अंकों के साथ वे प्लेऑफ के और करीब पहुंच गए हैं।

मुंबई इंडियंस अगले दो मैच

बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स, इकाना स्टेडियम, लखनऊ (16 मई)
बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (21 मई)
ये भी पढ़ें
हैदराबाद ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी (Video)