गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Rashid Khans valient all round effort proved futile for Gujarat Titans vs Mumbai Indians
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 मई 2023 (00:02 IST)

4 विकेट और 32 गेंदो में नाबाद 79 रन जड़ने के बाद भी राशिद गुजरात को मुंबई के खिलाफ नहीं दिला पाए जीत

4 विकेट और 32 गेंदो में नाबाद 79 रन जड़ने के बाद भी राशिद गुजरात को मुंबई के खिलाफ नहीं दिला पाए जीत - Rashid Khans valient all round effort proved futile for Gujarat Titans vs Mumbai Indians
GTvsMI सूर्यकुमार यादव की 49 गेंद में नाबाद 103 रन की आतिशी पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में शुक्रवार को यहां गुजरात टाइटंस को 27 रन से शिकस्त दी।मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 218 रन बनाने के बाद गुजरात की पारी को आठ विकेट पर 191 रन पर रोक दिया।

इस जीत के बाद मुंबई की टीम 12 मैच में सात जीत से 14 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी। गुजरात की टीम इतने ही मैच में 16 अंक के साथ शीर्ष पर है। गुजरात के लिए राशिद खान का हरफनमौला खेल जीत दिलाने के लिए काफी साबित नहीं हुआ। उन्होंने चार ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लेने के बाद  32 गेंद में 10 छक्के और तीन चौके की मदद से नाबाद 79 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली । राशिद ने नौवें विकेट के लिए जोसेफ (12 गेंद में सात रन) के साथ 40 गेंद में 88 रन की अटूट साझेदारी की।

उनके अलावा डेविड मिलर (26 गेंद में 41) और विजय शंकर (14 गेंद में 29 रन) ही बल्ले से कुछ योगदान दे सके।मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 31 रन देकर तीन विकेट लिये। पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय को दो-दो जबकि जेसन बेहरनडोर्फ को एक सफलता मिली।

सूर्यकुमार ने मैच की आखिरी गेंद पर अल्जारी जोसेफ के खिलाफ छक्का जड़कर आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में मैदान के चारों ओर 11 चौके और छह छक्के जड़े।मिस्टर 360 डिग्री’ बल्लेबाज ने इस दौरान दो अर्धशतकीय साझेदारी की। उन्होंने विष्णु विनोद (20 गेंद में 30 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 42 गेंद में 62 रन की साझेदारी करने के बाद छठे विकेट के लिए कैमरून ग्रीन के साथ 18 गेंद में 54 रन की अटूट साझेदारी की। इसमें ग्रीन का योगदान तीन गेंद महज तीन रन का था।टीम को इशान किशन (20 गेंद में 31 रन), रोहित शर्मा (18 गेंद में 29 रन) और विष्णु ने भी बल्ले से अच्छा योगदान दिया।
लक्ष्य का बचाव करते हुए मधवाल ने रिद्धिमान साहा (पांच गेंद में दो रन), और शुभमन गिल (नौ गेंद में छह रन) जबकि जेसन बेहरेनडोर्फ ने कप्तान हार्दिक पंड्या (तीन गेंद में चार रन) का विकेट चटकाकर मुंबई को शानदार शुरुआत दिलायी।इस बीच विजय शंकर ने इन दोनों गेंदबाजों के खिलाफ छह चौके जड़कर रन गति को बनाए रखा।

पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन था। अगले ओवर में पीयूष चावला ने अपनी पहली गेंद पर ही विजय शंकर को बोल्ड किया , फिर आठवें ओवर में कुमार कार्तिकेय ने भी अपनी गेंदबाजी का आगाज  अभिनव मनोहर (तीन गेंद में दो रन) को बोल्ड कर किया। इससे 55 रन तक गुजरात की आधी टीम पवेलियन लौट गयी।
इसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने पारी को संवारने पर ध्यान दिया। मिलर ने नौवें ओवर में चावला के खिलाफ छक्का और दो चौके जड़े।

उन्होंने 12वें ओवर में मधवाल के खिलाफ अपनी पारी का दूसरा छक्का लगाकर टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन ओवर की आखिरी गेंद पर पगबाधा हो गये।अगली ही गेंद पर चावला ने तेवतिया को अपनी फिरकी में फंसाकर गुजरात की सारी उम्मीदें तोड़ दी। 14वें ओवर में टीम कार्तिकेय ने नूर अहमद (तीन गेंद में एक रन) को आउट किया। इस समय टीम का स्कोर आठ विकेट पर 103 रन था।

राशिद खान ने इसके बाद कार्तिकेय खिलाफ दो और बेहरनडोर्फ के खिलाफ एक छक्का लगाया। उन्होंने 17वें ओवर में जोर्डन के खिलाफ दो चौके और एक छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया।उन्होंने 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये कैमरून ग्रीन के खिलाफ दो छक्के लगाकर 21 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इसके बाद आखिरी दो ओवरों में चार छक्के जड़कर हार के अंतर को कम किया।

इससे पहले रोहित और इशान  ने पावरप्ले में 61 रन जोड़कर मुंबई को शानदार शुरुआत दिलायी। रोहित ने मोहित शर्मा के खिलाफ दूसरे ओवर में दो चौके और छक्का लगाकर लय में वापसी का संकेत दिया। अगले ओवर में उन्होंने और इशान किशन ने मोहम्मद शमी के खिलाफ एक-एक छक्का जड़ा।

राशिद ने सातवें ओवर में दोनों सलामी बल्लेबाजों को चलता कर गुजरात को जश्न मनाने का मौका दिया।पिछले दो मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले नेहाल वढेरा ने नूर अहमद के खिलाफ चौका और छक्का जड़ा लेकिन नौवें ओवर में बोल्ड होकर राशिद का तीसरा शिकार बने।

शानदार लय में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने अल्जारी जोसेफ के खिलाफ चौका लगाकर हाथ खोला तो वही सत्र में पहली बार बल्लेबाजी कर रहे विष्णु विनोद ने इस गेंदबाज के खिलाफ 12वें ओवर में छक्का जड़ दिया। इसी ओवर में सूर्यकुमार ने अपनी पारी का पहला छक्का लगाया।

विष्णु ने 13वें ओवर में शमी के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर कैमरून ग्रीन और टिम डेविड से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने के टीम प्रबंधन के फैसले को सही साबित किया।राशिद और नूर के खिलाफ संभल कर बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार ने 15वें ओवर में जोसेफ के खिलाफ फिर से चौका और छक्का लगाकर टीम के रनों के आंकड़े को 150 के पार पहुंचाया।

मोहित ने 16वें ओवर में विष्णु की दो चौके और दो छक्के जड़ी पारी को खत्म किया। टिम डेविड 17वें ओवर में राशिद खान का चौथा शिकार बने।सूर्यकुमार ने इसके आद आखिरी तीन ओवर में 15 गेंदों का सामना किया और इन 15 गेंदों में 50 रन जोड़ डाले। उन्होंने 18वेंओवर में मोहित के खिलाफ तीन चौके और एक छक्का लगाने के बाद 19वें ओवर में शमी के खिलाफ छक्का और दो चौके जड़े। आखिरी ओवर में दो छक्के के साथ उन्होंने अपना शतक पूरा किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Asia Cup के लिए भारत पाकिस्तान नहीं आएगा तो पाकिस्तान भी वनडे विश्वकप के लिए नहीं आएगा भारत