रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad won the toss and elected to field against Lucknow Super Giants
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (19:52 IST)

हैदराबाद ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

हैदराबाद ने लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video) - Sunrisers Hyderabad won the toss and elected to field against Lucknow Super Giants
हैदराबाद सनराइजर्स ने शुक्रवार को यहां लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

केएल राहुल की टीम को अपने गृह मैदान इकाना स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत मिली थी हालांकि चेन्नई में उसे नजदीकी मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पडा था। दूसरी ओर सनराइजर्स को अब तक खेले गये एकमात्र मैच में हार मिली है और उसे अभी जीत का खाता खोलना है।
सनराइजर्स के कप्तान मार्कराम ने कहा “ विकेट काफी सूखा लग रहा है। उम्मीद है, हम एक अच्छा स्काेर करने में सफल रहेंगे। ” सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा “ हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे। वुड को फ्लू हो गया है, इसलिए वह इस मुकाबले के बाहर है जबकि आवेश ने पिछले मैच में खुद को चोटिल कर लिया था, इसलिए वह ब्रेक ले रहा है।”

टीम इस प्रकार है:- सनराइजर्स : मयंक अग्रवाल,अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर),राहुल त्रिपाठी, एडन मार्कराम, हेरी ब्रुक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक और आदिल राशिद।

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, कुनाल पंड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट और रवि बिश्नोई

ये भी पढ़ें
MIvsCSK: रोहित का नीला तो धोनी का पीला रंग हो रहा है फीका, कौन पड़ेगा भारी?