5 छक्के नहीं थे तुक्के, रिंकू सिंह ने फिर खेली 31 गेंदो में 58 रनों की आतिशी पारी
जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने हार के जबड़े से जीत छीनकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी तो कई फैंस को अंदेशा था कि हो सकता है यह सिर्फ 1 मैच हो जिसमें रिंकू सिंह का करिश्मा चला हो। क्योंकि ऐसा बार बार तो नहीं हो सकता। कुल मिलाकर क्रिकेट फैंस रिंकू सिंह की लगातार 5 छक्के वाली पारी को एक तुक्का मान रहे थे। लेकिन रिंकू सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी उस ही अंदाज में बल्लेबाजी की।
सनराइजर्स के पहाड़ नुमा स्कोर का पीछा करने उतरे कोलकाता ने शुरूआती झटकों के बाद संभल कर खेलना शुरू किया। कप्तान नीतिश राणा (75) ने एक छोर पर डट कर मेहमान गेंदबाजों का साहस के साथ सामना किया और दूसरे छोर पर रिंकू सिंह (58 नाबाद) के साथ 69 रनो की उपयोगी भागीदारी निभायी। लक्ष्य की ओर तेजी से बढ रही इस भागीदारी को टी नटराजन ने तोडा जब राणा उनकी गेंद पर डीप कवर पर वशिंगटन सुंदर के हाथों आउट हो गये। इसके बावजूद रिंकू का आतिशी अंदाज नहीं बदला और उन्होने चार चौके और चार छक्के लगाकर एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की। हालांकि इस बार वह हार को टाल नहीं पाए।
हर दिन रिंकु जैसी पारियां नहीं मिल सकतीं : राणाकोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नीतीश राणा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों मिली हार के बाद गेंदबाजों को अनुशासन दिखाने की अपील करते हुए कहा कि हर दिन "रिंकु जैसी पारियां" नहीं मिल सकतीं।
सनराइजर्स ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए केकेआर के सामने 229 रन का विशाल लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम 20 ओवर में 205 रन तक ही पहुंच सकी। सुनील नरेन के अलावा केकेआर के सभी गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिये, जो आगे चलकर उनको भारी पड़ा।
राणा ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि हमने जिस तरह गेंदबाजी की वह हमारी योजनाओं के अनुरूप नहीं था। पिच जैसी भी हो, यहां 230 रन नहीं बनने चाहिये थे। कभी-कभी आपको वैसी पारी मिल जाती है जैसी रिंकु ने उस दिन खेली थी, लेकिन हर दिन नहीं। हमने अच्छी बल्लेबाजी की, हम मैच को अंत तक ले जाना चाहते थे जहां कुछ भी हो सकता था।"
पिछले सत्र में भी राजस्थान के खिलाफ बने थे फिनिशर
गुजरात के खिलाफ रिंकू सिंह ने 5 लगातार छक्के लगाकर सबको चका चौंध कर दिया लेकिन यह पहला मौका नहीं था जब वह अपनी टीम के लिए फिनिशर बने थे। इससे पहले साल 2022 के सत्र में राजस्थान के खिलाफ
रिंकू सिंह ने 23 बॉल पर नाबाद 42 रन बनाए थे और 6 चौकों के साथ एक जोरदार छक्का लगाया था। इतना ही नहीं, दमदार बैटिंग के साथ उनकी दमदार फील्डिंग भी दिखी थी, जहां रिंकू ने 2 कैच पकड़े थे। रिंकू सिंह ने नीतीश राणा के साथ चौथे विकेट के लिए 38 गेंद में 66 रनों की साझेदारी की थी। राणा ने भी 37 गेंद में 48 रन बनाये थे।