बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Mohsin Khan dedicates victory over Mumbai to bedridden Father in ICU
Written By
Last Modified: बुधवार, 17 मई 2023 (14:29 IST)

मोहसिन के पिताजी 10 दिनों से भर्ती थे ICU में, संघर्षपूर्ण रहा है IPL का सफर

मोहसिन के पिताजी 10 दिनों से भर्ती थे ICU में, संघर्षपूर्ण रहा है IPL का सफर - Mohsin Khan dedicates victory over Mumbai to bedridden Father in ICU
IPL की टीम Lucknow Super Giants (LSG) के खिलाड़ी, Mohsin Khan ने 16 मई के Lucknow Super Giants बनाम Mumbai Indians मैच  में MI को जीता हुआ मैच हारने पर मजबूर कर दिया। मोहसिन खान के लिए पिछला साल अच्छा नहीं रहा था। उन्हें एक के बाद एक अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था लेकिन, पांच बार आईपीएल विजेता, Mumbai Indians के खिलाफ उन्होंने आखरी ओवर की 6 गेंदों में 11 रन बचा कर जिस तरह से अपनी टीम को जीताया है, उनके कमबैक की प्रशंसा हर जगह की जा रही है।  

कठिन रहा मोहसिन का आईपीएल का सफर :

2018-2022 IPL

मोहसिन खान को मुंबई इंडियंस ने 2018 में 20 लाख में खरीदा था लेकिन उन्हें कोई भी मैच खेलने को नहीं मिला। उन्होंने सिर्फ एमआई के कैंप में रहकर ही चीजें सीखीं। 4 साल बाद उन्हें आईपीएल में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला जब उन्हें 2022 में 20 लाख के बेस प्राइस में Lucknow Super Giants ने ख़रीदा।

2022 IPL

उनका 2022 आईपीएल काफी अच्छा रहा। उन्होंने पिछले साल आईपीएल में 5.97 की इकॉनमी रेट के साथ 9 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे। 1 मई, 2022 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किये थे जिसके लिए उन्हें 'मेन ऑफ़ द मैच' का खिताब दिया गया था लेकिन इस आईपीएल के बाद उन्हें घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी जिसने उन्हें 12 महीनों के लिए पूरे घरेलू सत्र से बाहर कर दिया और यहां तक ​​कि उनके भविष्य पर भी सवालिया निशान लगा दिया।
2023 IPL का अब तक का सफर :

2023 का आधा आईपीएल भी वह पूरी तरह से फिट न होने के चलते खेल नहीं पाए। लखनऊ ने उन्हें CSK के खिलाफ अपनी टीम में खेलने का मौका दिया लेकिन वह उस दिन भी गेंदबाजी नहीं कर पाए क्यूंकि लखनऊ की पारी के बाद वह मैच धूल चूका था। उन्हें वापस मौका मिला 7 मई को Gujrat Titans के खिलाफ लेकिन उस मैच में वे 42 रन देकर महंगे साबित हुए जिसकी वजह से उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ अगले मैच में बैठा दिया गया। मुंबई के खिलाफ 16 मई को उनपर फिर एक बार विश्वास जताया गया और उन्होंने इस विश्वास पर खरा उतर कर एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जिसकी वजह से अब भी लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेऑफ में जाने की उमीदें बरकरार है।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में Rohit Sharma की टीम मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया था। जवाब में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उनके सामने अपने तीन विकेट खोकर 177 का स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर का पीछाकर मुंबई को जीतने के लिए आखरी ओवर में 11 रनों की ज़रूरत थी। Tim David और Cameron Green जैसे आक्रामक बल्लेबाज मोहसिन के सामने थे लेकिन मोहसिन ने उस ओवर में सिर्फ 5 रन देकर अपनी टीम को जिताने में मदद की और अपने आप को टी-20 की सबसे बड़ी लीग में साबित किया। लखनऊ इस जीत के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर अब तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस जीत को किया अपने पिताजी को समर्पित

मैच के बाद मोहसिन खान ने अपनी भावुक आवाज़ में कहा "यह एक कठिन समय था क्योंकि मैं एक साल बाद खेलकर चोटिल हो गया था। मेरे पिता को कल ICU से छुट्टी मिल गई थी और वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे और मैंने उनके लिए यह किया, वह यह मैच देख रहे होंगे।"
ये भी पढ़ें
'माही का ऑटोग्राफ मिल गया अब मरने से पहले करने हैं यह दो काम', भावुक गावस्कर बोले