मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Marcus Stoinis guides lucknow to a formiddable total against Mumbai Indians
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मई 2023 (22:22 IST)

स्टॉइनिस की आतिशी पारी ने लखनऊ ने मुंबई के खिलाफ बनाए 3 विकेटों पर 177 रन

IPL 2023
मुंबई इंडियन्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टॉइनिस की धुआंधार पारी ने ऐसा लगने ही नहीं दिया कि यह इकाना स्टेडियम कि पिच है जहां पर छक्का तो दूर चौका मारना भी मुश्किल जान पड़ता है। लखनऊ की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टॉइनिस ने 47 गेंदो में नाबाद 89 रन बनाकर टीम को एक बेहतरीन स्कोर दिया।
हालांकि अब देखना यह है कि बल्लेबाजी के लिए मुश्किल मानी जा रही इस पिच पर मुंबई के लिए मुश्किल आती है या फिर पिच की आलोचना के बाद कुछ बदलाव किए गए हैं और मुंबई के लिए भी पिच ऐसी ही रहनी है।

मार्कस स्टोइनिस की कैरियर की सर्वश्रेष्ठ 89 रन की नाबाद पारी के दम पर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने खराब शुरूआत से उबरते हुए आईपीएल में मंगलवार को कठिन पिच पर तीन विकेट पर 177 रन बनाये।स्टोइनिस ने 47 गेंद की अपनी पारी में आठ छक्के लगाये और कार्यवाहक कप्तान कृणाल पंड्या (49 रिटायर्ड हर्ट) के साथ 82 रन की साझेदारी की । इससे पहले लखनऊ ने सातवें ओवर में तीन विकेट 35 रन पर गंवा दिये थे।

लखनऊ ने इस सत्र में अपने लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले काइल मायर्स को बाहर रखने का विवादित फैसला लिया जो गलत भी साबित हुआ। उनकी जगह आये दीपक हुड्डा पांच रन बनाकर जैसन बेहरेनडोर्फ का शिकार हुए । जैसन ने अगली गेंद पर प्रेरक मांकड़ को भी पवेलियन भेजा।

सातवें ओवर में क्विंटोन डिकॉक के आउट होने से लखनऊ की हालत और खराब हो गई। उन्होंने 15 गेंद में 16 रन बनाये। वह पीयूष चावला की गुगली पर विकेट के पीछे ईशान किशन को कैच दे बैठे।इसके बाद से स्टोइनिस और कृणाल ने मोर्चा संभाला । कृणाल 16वें ओवर में असहज महसूस होने के कारण रिटायर हो गए । इसके बाद स्टोइनिस ने स्पिनर रितिक शोकीन और चावला को लगातार ओवरों में छक्के जड़े।

इस पिच पर स्ट्रोक्स खेलना कठिन था लेकिन स्टोइनिस ने अपनी ताकत का पूरा इस्तेमाल किया। क्रिस जोर्डन के डाले 18वें ओवर में 24 रन बने जिसमें दो छक्के और तीन चौके शामिल थे। उन्होंने पारी का अंत आकाश मढवाल को छकका लगाकर किया । मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवरों में 54 रन दे डाले।
ये भी पढ़ें
मार्कस स्टोइनिस की रनों की बारिश से धुले इकाना की पिच के दाग, 47 गेंदों में जड़े 82 रन